बच्चे को डांटने पर परिजनों ने युवक की कर दी पिटाई, अपराध दर्ज
भिलाई। पड़ोसी का बच्चा घर में घुसकर मोबादल पटक दिया। बच्चे को डांटने पर उसके परिहनों ने प्रार्थी के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। मंगलवार को पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ धारा 294, 323, 34, 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है। मामला छावनी थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी कमलेश सिंधु उम्र 32 साल पिता पुरूषोत्तम सिंधु निवासी 4 ए , सेक्टर 11, जोन 01, सड़क 09 निवासी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराया है कि मोहल्ले के राम कुमार ठाकुर के 3 वर्षीय बेटा घर आया और टेबल में रखे मेरे मोबाईल को उठाकर पटक दिया। उसको डाट कर घर से भगा दिया तो राम कुमार ठाकुर और ससुर बाल्मीकी सोनी ने बच्चे को क्यों डांटे कहते हुए गाली गलोच करते हुए मारपीट की। साथ ही प्रार्थी का मोबाइल भी पटककर तोड़ दिया। बाल्मीकी सोनी ने हाथ में पहने अंगूठी से माथा एवं बांये नाक में एवं राम कुमार ठाकुर ने हाथ मुक्का से मारपीट किया जिससे प्रार्थी को कमर एवं पीठ में चोट आया है। बीच बचाव करने आयी प्रार्थी की मां सुशीला देवी एवं पत्नी जेशीली से भी दोनों धक्का मुक्की की। चोट लगने से शासकीय अस्पताल सुपेला जाकर ईलाज कराने बाद आज दिनांक को शिकायत दर्ज कराया गया।