मॉडिफाई साइलेंसर वाहन और ऑटो चालकों पर कार्रवाई
भिलाई। पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर मॉडिफाई सायलेंसर एवं यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। यातायात पुलिस दुर्ग ने सेक्टर एरिया में यातायात नियमों का उलंघन करते 10 मोडिफाई सायलेसर वाहनों पर कार्रवाई की।इसी प्रकार नेशनल हाइवे मे लापरवाही पूर्वक वाहन चालाते ऑटो चालक पर 2800 रुपये चालान किया गया।
यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा कल दिनांक को यातायात जोन सिविक सेन्टर भिलाई के द्वारा सेक्टर एरिया में मॉडिफाई साइलेंसर का उपयोग कर लापरवाही पूरक वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई। कुल 10 वाहन चालको पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा के तहत कार्यवाही करते हुए मोडिफाई सायलेंसर को कार्यवाही स्थल पर निकालकर जप्त किया गया और ऐसे वाहन चालको को भविष्य में ऐसी गलती न करने हेतु समझाईस दी गई। साथ ही नेशनल हाईवे में एक ऑटो के द्वारा लापरवाही पूर्वक ऑटो चालाते पाये जाने पर 2800 रुपए चालान किया गया।