UPSC का बड़ा एक्शन, पूजा खेडकर अब नहीं दे पाएंगी कोई भी परीक्षा, IAS की नौकरी भी गई

UPSC का बड़ा एक्शन, पूजा खेडकर अब नहीं दे पाएंगी कोई भी परीक्षा, IAS की नौकरी भी गई

नई दिल्ली। प्रशिक्षु IAS अधिकारी पूजा खेडकर को UPSC से बड़ा झटका लगा है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने पूजा खेडकर की अस्थाई उम्मीदवारी को रद्द कर दिया है। वहीं खेडकर पर भविष्य में होने वाली किसी भी परीक्षा में शामिल होने पर रोक लगा दी गई है।

यूपीएससी ने पूजा खेडकर को इस बारे में कारण बताओ नोटिस जारी किया था। नोटिस में पूछा गया था कि क्यों न पूजा खेडकर की सिविल सेवा परीक्षा-2022 की उम्मीदवारी को रद्द किया जाए। यूपीएससी ने दिल्ली पुलिस को शिकायत दी थी कि पूजा खेडकर ने अपना नाम, अपने माता-पिता का नाम, अपनी तस्वीर, हस्ताक्षर, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और पता बदलकर फर्जी पहचान पहचान पत्र बनवाए। शिकायत में कहा गया है कि खेडकर ने धोखाधड़ी से परीक्षा दी। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने खेडकर के खिलाफ मामला दर्ज किया था।