जुआरियों से 1.20 लाख रुपए नगद, एक वेन, 4 मोबाइल एवं 9 बाइक जब्त

जुआरियों से 1.20 लाख रुपए नगद, एक वेन, 4 मोबाइल एवं 9 बाइक जब्त

अकलतरा। पुलिस ने जुआ खेलने वाले 4 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। वहीं कुछ लोग भागने में सफल रहे। यह कार्रवाई थाना प्रभारी जांजगीर पामगढ़ एवं अकलतरा पुलिस ने संयुक्त रूप से की है। जुआरियों से 1 लाख 20 हजार रुपए नगद, एक वेन, 4 नग मोबाइल एवं 9 बाइक जब्त किया है। पकड़े गए जुआरियों के विरुद्ध जुआ एक्ट की कार्रवाई की गई।

जिले में जुआ सट्टा खिलाने एवं खेलने वालो के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। 23 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना अकलतरा क्षेत्र के ग्राम पीपरसत्ती लीलागर नदी के किनारे कुछ लोग ताश पत्ती से जुआ खेल रहे हैं।

सूचना पर एएसपी राजेन्द्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में गवाहों के साथ जांजगीर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार द्विवेदी पामगढ़ थाना प्रभारी मनोहर सिन्हा अपनी टीम तथा थाना अकलतरा पुलिस के साथ संयुक्त टीम बनाकर मौके पर दबिश दी। जहां पुलिस को आते देख कुछ जुआरी मौके से भाग गए।

जबकि ध्रुवाकारी थाना पचपेड़ी निवासी आशिष कुमार भारद्वाज पिता दावत राम , कोडापुरी निवासी घनश्याम साहू पिता स्व. कलीराम साहू उम्र , वार्ड नंबर 11 बिलासपुर थाना सिरगिट्टी निवासी गोपाल यादव पिता मेवालाल और अजय साहू पिता स्व. भक्कू साहू को जुआ खेलते पकड़ा गया। उनसे 1 लाख 20 हजार 400 रुपए नगद, एक ओमनी वेन, 4 नग मोबाईल एवं 9 बाइक को जब्त किया। जबकि कुछ जुआरी वहां से भागने में कामयाब रहे, जिनकी पतासाजी की जा रही है।