महादेव सट्टा एप्प से जुड़े गिरोह का भंडाफोड़, संदिग्ध बैंक खातों में लगभग 28 करोड़ 76 लाख जमा और 25 करोड़ 51 लाख का किया आहरण, बाप-बेटा सहित 4 गिरफ्तार

सट्टा संचालन के लिए खाता खोलने आम लोगों से लेते थे दस्तावेज 

महादेव सट्टा एप्प से जुड़े गिरोह का भंडाफोड़, संदिग्ध बैंक खातों में लगभग 28 करोड़ 76 लाख जमा और 25 करोड़ 51 लाख का किया आहरण, बाप-बेटा सहित 4 गिरफ्तार

जशपुर। तपकरा थाना पुलिस ने महादेव सट्टा एप्प से जुड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। प्रकरण में बाप बेटों सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी आम लोगों को नौकरी दिलाने तथा शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर उनका खाता खुलवाते थे तथा उन खातों का उपयोग सट्टा संचालन में करते थे। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से नगदी सहित विभिन्न बैंकों के पासबुक, एटीएम, चेकबुक लैपटॉप तथा विभिन्न कंपनियों के सिम व मोबाईल फोन बरामद किये हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक बंधाटोली थाना तपकरा निवासी विकास लकड़ा उम्र 34 साल ने 23 जुलाई 2024 को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करायी कि माह नवंबर 2023 में ग्राम तपकरा के रहने वाले मनोज ताम्रकार एवं उसके दो पुत्र सुकेश ताम्रकार, चंद्रसेन ताम्रकार उर्फ सोमू तीनों पिता-पुत्र इसके घर आये और प्रार्थी को बोले कि तुमको हम लोग नौकरी में लगा देंगें, जिसके लिये कुछ औपचारिकता पूर्ण करने पर नौकरी लग सकती है। ऐसा कहकर  अकाउंट खोलने व सिमकार्ड लेने के लिये आधार कार्ड, पैन कार्ड ले लिए।

माह फरवरी 2024 में तपकरा बस स्टैंड में प्रार्थी द्वारा सुकेश ताम्रकार एवं उसके साथी के साथ मिलने पर उन्हें अपनी नौकरी के बारे में पूछने पर वे बोले कि शासन की तरफ से वेकेंसी नहीं आ रही है जैसे ही वैकेंसी आयेगी, नौकरी लगवा देंगें, 3 लाख रूपये की व्यवस्था करके रखना। प्रार्थी द्वारा उनसे अपने नाम पर खोले गये खाता के बारे में पूछने पर वे गोल-मोल जवाब देने लगे एवं उसके बैंक खाते एवं सिमकार्ड का दुरूपयोग करने का अंदेशा हुआ।

मनोज ताम्रकार एवं उसके पुत्रों द्वारा प्रार्थी के बैंक खाते का दुरूपयोग किये जाने की रिपोर्ट पर थाना तपकरा में धारा 420, 34 भा.द.वि. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। मामले की जांच में पता चला कि उक्त खातों को उपयोग महादेव सट्टा एप के संचालन में हो रहा है। पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर प्रकरण के आरोपीगण मनोज ताम्रकार, सुकेश ताम्रकार, चंद्रसेन ताम्रकार उर्फ सोमू एवं योगेश साहू को अभिरक्षा में लिया गया।

पूछताछ में उनके द्वारा क्षेत्र के भोले-भाले ग्रामीणों को नौकरी लगाने के नाम से, इनकम टैक्स के नाम से, सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम से उनका खाता खुलवाया गया एवं वे सभी खातों को महादेव सट्टा एप से जुड़े हुये लोगों के साथ मिलकर संचालित करते थे, इस कार्य के लिये उन्हें मोटी रकम एवं अच्छा कमीशन मिलता था। पुलिस द्वारा उनके बयान के बाद नगदी रकम कुल 2 लाख 30 हजार रूपये, विभिन्न बैंको के एटीएम कार्ड, पासबुक, चेकबुक, बैंक का सील, सिमकार्ड एवं पासपोर्ट इत्यादि जब्त किया गया है।

प्रकरण के आरोपी मनोज ताम्रकार (58 ), सुकेश ताम्रकार (25), चंद्रसेन ताम्रकार उर्फ सोमू (26) निवासी तपकरा एवं योगेश साहू ( 23) साल निवासी सिंगीबहार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण की विवेचना कार्यवाही जारी है आगे और खुलासा होने की संभावना है।