11 राज्यों के हजार से भी ज्यादा गायक रवींद्र संगीत की एक साथ देंगे प्रस्तुति, छत्तीसगढ़ से भिलाई को प्रतिनिधित्व का मिला मौका, जोर शोर से चल रहा रिहर्सल

रवींद्र सुधा भिलाई का आयोजन 12 मई को कलामंदिर में

11 राज्यों के हजार से भी ज्यादा गायक रवींद्र संगीत की एक साथ देंगे प्रस्तुति, छत्तीसगढ़ से भिलाई को प्रतिनिधित्व का मिला मौका, जोर शोर से चल रहा रिहर्सल

भिलाई। कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर के 163 वीं जन्मदिवस के उपलक्ष्य में रवींद्र सुधा भिलाई द्वारा हजार कंठ सम्मेलक रवींद्र संगीत कार्यक्रम का आयोजन 12  मई रविवार को सुबह 10 बजे कलामंदिर, सिविक सेंटर भिलाई में किया गया है। इस आयोजन में छत्तीसगढ़ सहित भारत के 11 राज्य के गायक शिरकत करेंगे। 11 राज्यों के 1100 स्वर रवींद्र संगीत की प्रस्तुति देंगे। गौरव की बात है कि छत्तीसगढ़ से स्टील सिटी भिलाई को प्रतिनिधित्व का मौका मिला है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भिलाई महिला समाज की अध्यक्ष त्रिपर्णा दासगुप्ता होंगी। अध्यक्षता बीएसपी के एक्स ईडी माइंस मानस बिस्वास करेंगे।

रवींद्र सुधा भिलाई के अध्यक्ष राजदीप सेन ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने कई दिनों से रिहर्सल का दौर जारी है। कार्यक्रम के सीधा प्रसारण के लिए गुजरात से टेक्निकल टीम भिलाई आने वाली है। कला मंदिर में दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर के 100 से ज्यादा संगीत कलाकार रवींद्र संगीत गायन के माध्यम से गुरुदेव की जन्मजयंती मनाएंगे। वहीं 11 राज्यों के एक हजार से भी ज्यादा संगीत कलाकार एक साथ एक सुर में रवींद्र संगीत की प्रस्तुति देंगे। भारत के उत्तर, दक्षिण, पूरव, पश्चिम चारों दिशाओं के ग्यारह राज्यों में शत कंठ सम्मेलक रवींद्र संगीत के माध्यम से एक हजार से भी ज्यादा संगीत कलाकार गुरुदेव को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। कार्यक्रम की रूपरेखा एवं संगीत निर्देशन कोलकाता के श्रीमती अरुंधती देब का है। रवींद्रसुधा भिलाई के अध्यक्ष राजदीप सेन ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने कई दिनों से रिहर्सल का दौर जारी है।