दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ललित कबाड़ी के गोडाउन में पुलिस का छापा, 60 लाख का कबाड़ जब्त

कबाड़ी गोदाम से अवैध रूप से रखा गया पुरानी मो.सा. के चेचिस, नैनो कार, सबमर्शियल पंप सहित तीन ट्रको मे लोड अवैध कबाड़ जब्त

दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ललित कबाड़ी के गोडाउन में पुलिस का छापा, 60 लाख का कबाड़ जब्त

भिलाई। पुलिस ने कबाड़ी ललित साहू के गोकुल नगर जामुल स्थित गोदाम में छापामार कार्रवाई की है। कबाड़ी गोदाम से अवैध रूप से रखा गया पुरानी मो.सा. के चेचिस, नैनो कार, सबमर्शियल पंप सहित तीन ट्रको मे लोड अवैध कबाड़ का समान कुल किमती लगभग 60,00,000 रूपये जब्त की गई है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना जामुल क्षेत्र के गोकुल नगर में ललित कबाड़ी द्वारा यार्ड बनाकर उसमें बड़ी मात्रा में चोरी के वाहन की कटिंग कर उसका कबाड़ रखा जाकर ट्रकों मे लादकर बाहर भेजा जा रहा है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला (भापुसे) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुख नंदन राठौर के निर्देशन मे चिराग जैन नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग, सत्य प्रकाश तिवारी नगर पुलिस अधीक्षक भिलाईनगर के मार्गदर्शन मे जामुल थाना प्रभारी केशव कोसले और ACCU प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव पाण्डेय के द्वारा गोकुल नगर स्थित ललित कबाडी के गोदाम में रेड कर अवैध रूप से रखे गये कबाड़ जिसमे विभिन्न प्रकार के कटे फिटे पुराने वाहन को कटिंग कर कवाड के रूप में तबदील कर अवैध परिवहन करने की नियत से अलग अलग वाहन में लोड कर रखा जाना पाया गया।

मौके पर ललित कबाड़ी का मैनेजर राकेश मिश्रा उपस्थित मिला साथ ही कबाड़ी के यार्ड में 3 ट्रक जिसका नवंर ट्रक कमांक सीजी 07 सी 1765, सीजी 07 सी 6287 एवं सीजी 04 जेड डी 8727 में लोड कर रखा था तथा एक टाटा नैनो कार सफेद रंग का जिसमें नबर प्लेट नहीं है एक पुरानी बाईक का चेचिस नवंर DFFBJA57001 एवं सवमार्शियल पम्प मिला जिसके सबंध में मौके में उपस्थित आरोपी राकेश मिश्रा पिता श्री राम मिश्रा उम्र 26 साल साकिन मिश्रा भवन एस बी आई बैंक के पास गदा चौक के पास कोहका सुपेला भिलाई जिला दुर्ग छ०ग० उपस्थित मिला जिसे उक्त ट्रक में लोड कवाड सामान के सबंध में पूछताछ कर धारा 91 जा०फौ० का नोटिस दिया गया।

आरोपी द्वारा लिखित में उक्त कवाड सामान एवं नैनो कार, पुरानी बाईक की चेचिस, सवमर्शियल पंप के सबंध में अपने पास किसी प्रकार का खरीदी बिकी संबंधी कागजात रसीद नहीं होना लिखित में दिया। मौके पर साक्षियों की उपस्थिति में कबाड़ से भरे ट्रक कमांक सीजी 07 सी 1765. सीजी 07 सी 6287 एवं सीजी 04 जेड डी 8727 को जप्त कर वाहनो मे लदे कवाड सामान को धर्मकांटा से तौल कराया गया। पुलिस ने ट्रक कमांक सीजी 07 सी 1765 में 15,790 टन कमांक सीजी 07 सी 6287 में 20 टन 600 एवं सीजी 04 जेड डी 8727 में 7.950 किलो जुमला कीमती 60,00,000 रूपयें को समक्ष गवाहों की उपस्थिति में जप्त कर कब्जे में लिया। यार्ड मे आपत्तिजनक सामाग्री पाये जाने से उसे सील किया जाकर सुरक्षार्थ रखा गया है। आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा का सबूत पाये जाने पर इस्तागासा कमांक 02 / 2024, धारा 41 (1+4) जा. फौ. /379 भादवि कायम किया गया है।

इसे भी पढ़ें 

दुर्ग जिले में 42 कबाड़ियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक, फरार ललित कबाड़ी का गोडाउन सील, 21 गिरफ्तार

https://www.azadhindtimes.com/Azadhindtimes-7601

भिलाई के ललित कबाड़ी को चोरी का ऑटो खरीदने पर पुलिस ने भेजा जेल, कई दिनों से चल रहा था फरार -

https://www.azadhindtimes.com/Crime-Don-4983