VIDEO इस फर्नीचर दुकान में लगी भीषण आग, भिलाई पावर हाउस की घटना

भिलाई। थाना छावनी अंतर्गत पाॅवर हाउस स्थित अली फर्नीचर में बुधवार को भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाए जिला दुर्ग की टीम को मौके पर रवाना किया गया। अग्निशमन कर्मियों ने जलते हुए फर्नीचर की गुमटी पर1 अग्निशमन गाड़ी पानी उपयोग करते हुए आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है । अग्निशमन टीम में धन्नू यादव  (दल प्रभारी), फायरमैन संतोष मढ़रिया, नरोत्तम टंडन, राजू लाल, हीरामन शामिल थे।