निकुम में नवनिर्वाचित सरपंच भागवत राम पटेल एवं समस्त पांचों का शपथ ग्रहण समारोह 5 मार्च को 

निकुम में नवनिर्वाचित सरपंच भागवत राम पटेल एवं समस्त पांचों का शपथ ग्रहण समारोह 5 मार्च को 

दुर्ग। ग्राम निकुम में नवनिर्वाचित सरपंच भागवत राम पटेल एवं समस्त पंचगण का शपथ ग्रहण समारोह 5 मार्च दिन बुधवार को रामलीला मैदान सिद्धपीठ दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर प्रांगण बाजार चौक निकुम में रखा गया है। दोपहर 2 बजे से रामलीला मैदान सिद्धपीठ दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर प्रांगण बाजार चौक निकुम में आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि संत श्रीमाता जी जय शक्ति आश्रम निकुम होंगे।

अध्यक्षता डॉ. बालमुकुद देवांगन पूर्व विधायक खेरथा, अति विशिष्ठ अतिथि श्रीमती माया बेलचंदन सदस्य जिला पंचायत दुर्ग, विशेष अतिथि श्रीमती मोंगरा देशमुख पूर्व पार्षद नगर निगम भिलाई, माधव प्रसाद देशमुख पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत निकुम, पंचराम देशमुख पूर्व अध्यक्ष शास. उ. मा. विद्यालय निकुम, ताराकुमार शर्मा पूर्व विधायक प्रतिनिधि खेरथा विधानसभा क्षेत्र, चिमन लाल देशमुख पूर्व विधायक प्रतिनिधि खेरथा विधानसभा क्षेत्र, प्यारे लाल देशमुख छ.ग. अंचल के वरिष्ठ कवि एवं गीतकार दुरदर्शन शामिल होंगे।