इंजीनियर के घर लाखों की चोरी

इंजीनियर के घर लाखों की चोरी

दुर्ग। शहर के वार्ड क्रमांक 11 बुद्ध कुटीर रोड, शंकर नगर में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर के घर लाखों की चोरी हो गई है। इंजीनियर अपने परिवार के साथ 29 दिसंबर को इंदौर गया था और 4 जनवरी को वापस लौटा। इसबीच चोरों ने घर में धावा बोला ओर अलमारी से नगदी, सोने के जेवर सहित लैपटॉप, आईपैड व हार्डडिस्क तक चुरा ले गए। इस मामले में इंजीनियर ने मोहन नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। 
मिली जानकारी के अनुसार गली नंबर 4, वार्ड नंबर 11 बुद्ध कुटीर रोड  शंकर नगर निवासी के. उदय ने शिकायत दर्ज कराया कि वह पुणे स्थित हिताची कंपनी में साफ्टवेयर इंजीनियर के पर कार्यरत है। 29 दिसंबर 2022 को घर में ताला बंद कर इंदौर गए और उसके बाद 4 जनवरी 2023 को सुबह 10 वापस आए। यहां पहुंचकर देखा तो ताला टूटा हुआ था। घर अंदर बेडरूम देखा तो अलमारी खुली हुई थी और सारा सामान बिखरा पडा था।
जांच करने पर पता चला कि अलमारी में रखे पुरानी इस्तेमाली सोने की अंगुठी, एक जोडी कान की बाली , 1 लिनेवो कंपनी का लैपटाप, एप्पल कंपनी का आई पैड, सीगेट कंपनी के दो हार्ड डिस्क, एक तोशीबा कंपनी का हार्ड डिस्क, दो एप्पल के हैडफोन, जैब्रा कंपनी व बोट कंपनी का एक-एक हेडफोन, फाईल में रखे कार क्रमांक  केए 03 एनबी 7761 कर्नाटका का आरटीओ एनओसी, आरसी बुक व एमसीए, बीकाम, कक्षा 08 वीं, 10 वीं एवं 12 वीं का अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र की मूल कापी के साथ नगदी रकम 20,000 रुपए गायब मिले। प्रार्थी ने सभी गजैट्स ब्रांडेड कंपनी के हैं और काफी महंगे हैं। जिनकी बाजार में लाखों की कीमत है। प्रार्थी की शिकायत के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।