महिला सम्मान और सशक्तिकरण भाजपा की पहली प्राथमिकता-विधायक ललित चंद्राकर
दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम उतई में आयोजित महतारी वंदन लाभार्थी सम्मान समारोह कार्यक्रम में साजा विधायक ईश्वर साहू के साथ शामिल होकर विधायक ललित चंद्राकर ने नारी शक्ति को प्रणाम कर नारी शक्ति को शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया और केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं के बारे में जानकारी प्रदान किया।
इस अवसर पर विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश में महिलाओ के आर्थिक स्वावलंबन तथा उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सतत सुधार तथा परिवार मे उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने हेतु , समाज मे महिलाओं के प्रति भेदभाव , असमानता एवं जागरूकता की कमी को दूर करने, स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सुधार करने तथा आर्थिक स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंत्री परिषद द्वारा सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना लागू किया गया है , जिसके अंतर्गत पात्र विवाहित महिलाओ को प्रतिमाह 1000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान किया जा रहा है और तीसरा किश्त भी दे दिया गया है महिला सम्मान और सशक्तिकरण भाजपा की पहली प्राथमिकता है।
इस अवसर पर विधायक ईश्वर साहू ने कहा कि महिलाओं को कहा नारी सम्मान और सशक्तिकरण भाजपा की पहली प्राथमिकता है। यही कारण है कि भाजपा महतारी वंदन के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बना रही है ताकि उन्हें अपनी जरूरतों के लिए किसी पर निर्भर ना होना पड़े।आगे मातृ शक्ति से निवेदन करते हुए कहा विकसित भारत के निर्माण के लिए कमल का बटन दबाएं और भाजपा को जिताएं।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष दिव्या कलिहारी, जिला मंत्री रोहित साहू, साजा जिला मंत्री मनोहर साहू, मंडल अध्यक्ष फत्ते लाल वर्मा, महामंत्री सोनूराजपूत, गायत्री वर्मा, जयश्री राजपूत, युवा मोर्चा अध्यक्ष नवीन पवार, पूर्व मंडल अध्यक्ष चंदूलाल देवांगन, लक्ष्मीनारायण साहू, नरेन्द्र साहू, शीतला ठाकुर, विमला कामडे, मंजू वर्मा, हेमलता देशमुख आदि उपस्थित थे।