चक्काजाम में फंसे लोगों की शिकायत पर जिला भाजपाध्यक्ष सहित दुर्ग जिले की कई नेताओं के खिलाफ अपराध दर्ज

चक्काजाम में फंसे लोगों की शिकायत पर जिला भाजपाध्यक्ष सहित दुर्ग जिले की कई नेताओं के खिलाफ अपराध दर्ज

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी द्वारा कार्यकर्ताओं की लगातार हो रही हत्या के विरोध में विरोध प्रदर्शन व चक्काजाम किया गया था। इस चक्काजाम के दौरान आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ऐसे में एक छात्र ने पुरानी भिलाई थाना तथा एक वाहन चालक ने दुर्ग थाने में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की नामजद शिकायत की। इस पर पुरानी भिलाई पुलिस ने भिलाई 3 के पूर्व पालिका अध्यक्ष सीता साहू के पति और भाजपा नेता प्रेमलाल साहू, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष फिरोज फारूखी, सुषमा जेठानी, दिलीप पटेल, तुलसी ध्रुव के खिलाफ धारा 147 तथा 341 के तहत अपराध दर्ज किया है। वहीं दुर्ग पुलिस ने वाहन चालक श्रवण कुमार नागरे की शिकायत पर जिला भाजपा अध्यक्ष दुर्ग जितेन्द्र वर्मा, हितेश साहू, हिमांशु सिंह, प्रांजल उमरे, कसारीडीह, निलेश अग्रवाल, गजेन्द्र यादव, शरद अग्रवाल, रजा खोखर, विजय ताम्रकार, बंटी चौहान, अहमद अली, सुरेन्द्र कौशिक, जितेन्द्र वर्मा, मनोज सोनी, रजनी श्रीवास्तव, सुनील साहू, नीरज पाण्डेय, अमित पटेल, महेश जैन एवं अन्य लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है। 
राहुल साव (22 वर्ष) पिता मनोज साव इंदिरा पारा भिलाई 3 निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि वे शासकीय आई.टी.आई. पावर हाउस भिलाई में ईलेक्ट्रीकल ब्रांच की छात्र है। 17 फरवरी को दोपहर करीबन 14.50 बजे वे अपने मोटर साइकिल से अपने दोस्त अनुराग सिंह को पेट में दर्द होने से उसका उपचार कराने सनसाईन अस्पताल भिलाई 3 ले जा रहे थे। जैसे ही सिरसा गेट चौक के पास पहुंचे थे कि वहां पर बी.जे.पी. कार्यकर्ता से संबंधित प्रेमलाल साहू, सुषमा जेठानी, फिरोज फारूकी, दिलीप पटेल, तुलसी ध्रुव व अन्य उसके साथी जी.ई.रोड में अपनी मांगो को लेकर आने-जाने वाले वाहनों को रोक दिये थे। चक्का जाम होने के कारण छोटी-बड़ी सैकड़ों वाहन 3.55 बजे तक फंसे रहे। इससे राहुल साव व अन्य लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। 

 गंजपारा दुर्ग में निवास श्रवण कुमार नागरे उम्र 20 साल ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि  ड्रायवरी का कार्य करता हूं आज दिनांक 17.02.2023 के लगभग दोपहर 14.30 बजे स्वयं के ईलाज के लिए एवं आवश्यक कार्य हेतु जिला अस्पताल दुर्ग एवं नया बस स्टेण्ड दुर्ग जारहा था कि जैसे ही हिन्दी भवन के सामने चौक के पास पहूंचा था तब देखा क 1. रितेश साहू, 2. हिमान्शु सिंह, 3. प्रांजल उमरे कसारीडीह, 4. निलेश अग्रवाल, 5. गजेन्द्र यादव, 6. शरद अग्रवाल, 7. रजा खोखर, 8. विजय ताम्रकार, 9. बंटी चौहान, 10. अहमद अली, 11. सुरेन्द्र कौशिक, 12. जितेन्द्र वर्मा, 13 मनोज सोनी, 14 रजनी श्रीवास्तव, 15 सुनील साहू, 16 नीरज पाण्डेय, 17 अमित पटेल, 18 महेश जैन एवं अन्य लोग एक राय होकर रोड में बैठकर नारे बाजी कर रहे थे तथा रोड के चोरो ओर बल पूर्वक मुझे एवं आम नागरिकों को आने जाने से रो रहे थे जिससे मुझे एवं आम जनता को अपने निजी कार्य करने में काफी कठिनाई  उत्पन्न हो रही थी उपरोक्त व्यक्तियों के द्वारा एक राय होकर आम रास्ते केा रोककर आवागमन बाधित कर अवरोध उत्पन्न किया गया।