छत्तीसगढ़ के दुर्ग में हुसैन खान द्वारा बनाया बर्फ का शिवलिंग बना आकर्षण का केन्द्र

दुर्ग। एक और जहां राजनीतिक पार्टियां धर्म और समाज के नाम पर अपनी रोटियां सेक रही है तो वहीं दूसरी और कुछ लोग ऐसे भी हैं जो आपसी भाईचारे का मिशाल पेश करने में लगे हुए है। ऐसा ही एक नजारा आज महाशिवरात्रि के पर्व पर छत्तीसगढ़ के दुर्ग स्थित कलाबाड़ी में देखने मिली। यहां हुसेन खान द्वारा बर्फ से शिवलिंग का निर्माण किया गया है। उनके कलाकारी को लोगों ने काफी सराहा।

रानी लक्ष्मीबाई दुर्गोत्सव समिति के तत्वावधान में केलाबाड़ी दुर्ग में हर वर्ष महाशिवरात्रि पत्र पर आयोजन किए जाते है। देवांगन किराना स्टेर के संचालक प्रकाश देवांगन ने बताया कि इस वर्ष बर्फ के बने शिवलिंग आकर्षण का केन्द्र रहा। इसे राजनांदगांव निवासी हुसैन खान ने बनाया है। हुसैन खान ने बताया कि वे करीब 12 वर्षों से यह कार्य करते आ रहे हैं।