हमें तो अपनों ने लूटा, गैरों में कहां दम था; अपने ही विभाग के कर्मचारी सहित दर्जनों लोगों को ठगने वाला हवलदार गिरफ्तार

हमें तो अपनों ने लूटा, गैरों में कहां दम था;  अपने ही विभाग के कर्मचारी सहित दर्जनों लोगों को ठगने वाला हवलदार गिरफ्तार

रायपुर। हमें तो अपनों ने लूटा, गैरों में कहां दम था, यह कहावत तो सूनी होगी आपने। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां एक हवलदार ने राजधानी के सिविल लाइन थाना इलाके में अपने ही विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित अन्य लोगों को ठगी का शिकार बनाया। पुलिस ने हवलदार जयदेव वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी जयदेव वर्मा स्वयं को एसीबी में पदस्थ होना बताकर धौंस देता था। वर्तमान में वह लोक आयोग में पदस्थ था। 

पुलिस ने पुलिस विभाग के हवलदार को ही लाखों की ठगी के मामलें में गिरफ्तार किया है। मामलें में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया है कि विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को जमीन बेचने के नाम पर ठगा था। जिसके खिलाफ साल 2019 में FIR दर्ज किया जा चुका था। मामलें में जांच पूरी होने के बाद आज सिविल लाइन थाना पुलिस ने हवलदार जयदेव वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। लगभग दो दर्जन से अधिक पुलिस अधिकारी कर्मचारियों से ठगी की है।