स्टेशन क्षेत्र में नशीली टैबलेट बेचने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग। दुर्ग पुलिस के ऑपरेशन विश्वास अभियान के तहत मोहन नगर थाना क्षेत्र में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पीछे सूर्या होटल के पास नशीली टैबलेट बेच रहे दो युवकों को रंगे हाथ पकड़ लिया। उनकी निशानदेही पर तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया। तीनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

सूचना मिली थी कि स्टेशन के पीछे दो लोग प्रतिबंधित नशीली गोलियां बेच रहे हैं। टीम मौके पर पहुंची तो दोनों आरोपी टेबलेट की अवैध बिक्री करते मिले। घेराबंदी के बाद दोनों को पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम सुमित जाटव और फग्गू उर्फ लक्की यादव बताया।

तलाशी में सुमित जाटव से अल्प्राजोलम की छह पेटियां मिलीं, जिनमें 79 टेबलेट थीं। उसके पास बिक्री की 200 रुपये की नकदी भी बरामद हुई। फग्गू यादव के पास से SPASMO-PLUS कैप्सूल के चार पत्ते मिले, जिनमें 21 कैप्सूल थे। उसके पास 150 रुपये मिले। पूछताछ और मेमोरेंडम कथन में दोनों ने टैबलेट बेचने और सुनील तांडी को सप्लाई करने की बात कबूल की। इसके बाद पुलिस ने सुनील तांडी को भी गिरफ्तार कर लिया। तीनों के खिलाफ थाना मोहन नगर में धारा 8, 22, 27(a) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
1. सुमित जाटव, 31 वर्ष, पंचशील नगर
2. फग्गू उर्फ लक्की यादव, 36 वर्ष, सिकोलाभाठा मोहन नगर
3. सुनील तांडी, 39 वर्ष, साईनगर


