फर्जीवाड़ा मामले में हवलदार गिरफ्तार

रायपुर। सिविल लाइन थाना पुलिस ने लोगों के साथ फर्जीवाड़ा करने वाले हवलदार को गिरफ्तार किया है। इस हवलदार ने जमीन बेचने के नाम पर लोगों के साथ ठगी किया है।
जानकारी के अनुसार प्रार्थी कन्हैयालाल जांगड़े ने रिपार्ट दर्ज कराया कि जगदेव वर्मा से इसकी पुरानी जान पहचान है, सन् 2015 में जगदेव वर्मा ने बताया कि कमल विहार के आगे ग्राम डोमा, प.ह.नं. 49, खसरा नंबर 178/4, 178/26 के भूमि पर राज कश्यप के द्वारा प्लाटिंग किया गया है जो अच्छे लोकेशन पर है। जिसके बाद जगदेव प्रसाद वर्मा के द्वारा राज कश्यप के साथ ग्राम डोमा स्थित प्लाट के पास ले जाकर जमीन दिखाया, जो पसंद आने पर इसके द्वारा अपनी पत्नी के नाम पर उक्त भूमि के 2200 वर्गफीट भूमि को 6 लाख 76 हजार रूपये देकर रजिस्ट्री करा लिया। रजिस्ट्री उपरांत नामांतरण हेतु संबंधित हल्का पटवारी से संपर्क करने पर जानकारी हुआ कि मौके पर जमीन ही नही है। राज कश्यप एवं अन्य के द्वारा दूसरे के जमीन को दिखाकर रूपये प्राप्त कर धोखाधड़ी किया है।
प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 111/2019 धारा 420, 34 भादवि. दर्ज कर विवेचना में लिया गया। पूर्व में प्रकरण के मुख्य आरोपी राज कश्यप को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही किया जा चुका है। आरोपी जगदेव वर्मा की खोजबीन हेतु प्रकरण में मुखबीर लगाने के साथ ही आरोपी के छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान टीम के सदस्यों को आरोपी जगदेव प्रसाद वर्मा के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। आरोपी जगदेव प्रसाद वर्मा को पकड़कर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी- जगदेव प्रसाद वर्मा पिता स्व बी.आर. वर्मा उम्र 58 साल पता प्रेमनगर गुढ़ियारी, थाना गुढ़ियारी रायपुर।
इसे भी पढ़ें
हमें तो अपनों ने लूटा, गैरों में कहां दम था; अपने ही विभाग के कर्मचारी सहित दर्जनों लोगों को ठगने वाला हवलदार गिरफ्तार
https://www.azadhindtimes.com/AzadhindTimes-15968