रायपुर में ज्वेलर्स और कपड़ा कारोबारी के यहां पहुंची टीम; दुर्ग में CA के ठिकाने पर छापा

छत्तीसगढ़ में हवाला लेनदेन की इनपुट पर ईडी की बड़ी छापेमारी जारी

रायपुर में ज्वेलर्स और कपड़ा कारोबारी के यहां पहुंची टीम; दुर्ग में CA के ठिकाने पर छापा

रायपुर। बड़े हवाला लेन देन के इनपुट पर प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने छत्तीसगढ़ में बड़ी छापेमारी शुरू की है। नागपुर और रायपुर के अफसरों की बड़ी टीम शामिल है। टीम ने रायपुर में सुमित ज्वेलर्स, पगारिया ज्वेलर्स, कपड़ा कारोबारी समेत कुछ अन्य जगहों को घेरा है। दुर्ग में सहेली ज्वेलर्स, नवाकर ज्वेलर्स, सीए कोठारी ब्रदर्स समेत राजनादगांव में नाकोड़ा टेक्सटाइल्स उनके ससुराल समेत अन्य जगह शामिल हैं। कुछ और शहरो के लिए टीम रवाना की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि कुछ और ठिकाने बढ़ सकते हैं। इनका‌ रोजाना बड़ा ट्रांजेक्शन है। पिछले साल इस समूह पर आयकर ने छापेमारी की थी। इनके शंकर नगर, सिविल लाइंस के घर और शोरूम में सशस्त्र जवानों की सुरक्षा के साथ कार्रवाई चल रही है। इनमें एक मोती बाग चौक स्थित बरड़िया निवास भी है।

2 दिन पहले आयकर की टीम ने मारा था छापा

इसके 2 दिन पहले आयकर विभाग की टीमों ने छत्तीसगढ़ में दबिश दी थी। उनके निशाने पर स्टील और बिजली उद्योग से जुड़े कारोबारी समूह थे। आयकर विभाग की टीमें रायपुर, कोरबा और रायगढ़ में 10 से अधिक घरों-प्रतिष्ठानों और कार्यालयों पर जांच की थी। बताया गया था कि आयकर विभाग के अफसरों की अलग-अलग टीमों ने बुधवार सुबह 6 बजे रायपुर के वॉलफोर्ट सिटी, फरिश्ता कॉम्प्लेक्स, मारुति फेरो सिलतरा, घनकुन स्टील सिलतरा, एचएसआर रोलर, नूतन इस्पात सहित कई प्रतिष्ठानों, घरों और कार्यालयों में पहुंची थी। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से फोन ले लिए। वहीं किसी को बाहर जाने अथवा बाहर से भीतर जाने से मना कर दिया गया। टीम में शामिल अफसर वहां दस्तावेजों आदि की तलाश की थी। हालांकि इस कार्रवाई में क्या निकलकर सामने आया ये अब तक पता नहीं चल सका है।