भिलाई इस्पात संयंत्र में ठेका श्रमिक की मौत, ओमप्रकाश के परिवार को हर संभव मदद करेगा बीएसपी वर्कर यूनियन

भिलाई इस्पात संयंत्र में ठेका श्रमिक की मौत, ओमप्रकाश के परिवार को हर संभव मदद करेगा बीएसपी वर्कर यूनियन

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र BSP के मर्चेंट मिल शिपिंग एरिया में मृत कर्मचारी ओमप्रकाश के निवास स्थान खुर्सीपार में उनके परिवार के सदस्यों से बीएसपी वर्कर यूनियन के पदाधिकारी मिलने पहुंची। यूनियन के पदाधिकारी ने परिवार एवं उनके सभी बच्चों को अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दुर्घटना में मृत साथी ओमप्रकाश के प्रति दुख व्यक्त किया। 

BWU यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता ने कहा कि BWU यूनियन कर्मचारी परिवार के साथ खड़ी है। मृत कर्मचारी स्वर्गीय ओमप्रकाश के परिवार को पूर्ण सहानुभूति देते हुए श्री दत्ता ने कहा कि उनके परिवार के एक सदस्यों को नौकरी, इंश्योरेंस एवं पेंशन के अलावा समस्त सुविधाएं दिलाने की नैतिक जिम्मेदारी हमारी रहेगी।  इस आश्वासन के पश्चात मृतक परिवार के बच्चों एवं प्रबंधन के बीच बातचीत की गई। प्रबंधन ने यूनियन की मध्यस्थता में कहा कि परिवार के एक सदस्य को स्थाई नौकरी, 10 लाख रुपए इंश्योरेंस, ठेकेदार के तरफ से तीन लाख रुपए सहयोग राशि, पेंशन, एवं उनके प्रोविडेंट फंड व ग्रेविटी का बकाया राशि पूर्ण रूप से दिया जाएगा।BWU यूनियन की गारंटी एवं विश्वास के बाद परिवार मृतक शरीर का पोस्टमार्टम के लिए राजी हो गया।        

इस मौके पर उनके दोनों पुत्र, छोटे भाई एवं परिवार के सभी मुख्य रिश्तेदार मौजूद थे। जिस पर परिवार ने अपनी सहमति दी।  यूनियन के पदाधिकारी ने उच्च प्रबंधन से मांग की है कि इस घटना में दोषी व्यक्ति को बख्शा ना जाए। यूनियन ने मांग की कि सभी संवेदनशील एवं इस तरह के कार्य में प्रशिक्षण से युक्त हाली स्किल वर्कर को रखा जाए ।उनके प्रशिक्षण पर विशेष जोर दिया जाए। ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति ना हो सके। इस मौके पर यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता, शिवबहादुर सिंह,दिलेश्वर राव,शेख महमूद , विमल कांत पांडे, राजकुमार सिंह, अमित बर्मन आदि उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े

भिलाई इस्पात संयंत्र में हादसा, ठेका श्रमिक की मौत -

https://www.azadhindtimes.com/Azadhindtimes-15667