सुने मकान में चोरी करने वाले दो शातिर चोर को खुर्सीपार पुलिस ने किया गिरफ्तार
चोरी गये मशरूका कीमती 36 हजार रुपये बरामद
भिलाई । खुर्सीपार पुलिस की तत्परता से 24 घंटे के अंदर दो अरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इनमें से एक आरोपी थाना खुर्सीपार का निगरानी बदमाश है, जिनके दर्जनों अपराध दर्ज है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी सूरज कुमार चौधरी निवासी तेलहा नाला खुर्सीपार गत रात्रि घर में ताला लगाकर दुर्ग रेलवे स्टेशन गया था। रात्रि 2.30 बजे घर आया तो देखा कि घर के सामने का दरवाजा खुला हुआ था तथा अंदर जाकर देखा तो अलमारी खुला हुआ तथा अंदर रखे सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी को चेक करने पर उसमें रखे सोने का मांग टीका 01 नग, चैन 01 नग, नाक की नथली 01 नग, अंगुठी 03 नग एवं चांदी का सिक्का 15 नग, चांदी का पायल 01 जोड़ा, बच्चे का चांदी का चुडा 04 नग कीमती 36,000 रूपये तथा नगदी रकम 12,000 रुपये जुमला कीमती 48,000 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी भिलाई विश्वास चंद्रकार के निर्देशन पर सम्पत्ति संबंधी अपराधों की त्वरित कार्रवाई के दौरान अपराध दर्ज करने खुर्सीपार पुलिस आरोपी के पता तलाश में जुट गयी। पुलिस पुराने चोर एवं संदेहियों से लगातार पूछताछ करती रही थी। इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि खुर्सीपार का निगरानी बदमाश डिल्ला जेल से छूटने के बाद रात रात भर घूमता है। सूचना पर तत्काल आजाद देवार उर्फ डिल्ला पिता स्व. काशीराम देवार उम्र 20 वर्ष निवासी देवार बस्ती मछली मार्केट खुर्सीपार को पकड़ कर थाना लाया गया जिससे पूछताछ करने पर अपने साथी शेख साहील पिता शेख सलीम उम्र 18 वर्ष 02 माह साकिन बीबीसी कालोनी खुर्सीपार के साथ चोरी करना कबुल किया। आरोपियों के कब्जे से सोने की चैन, अंगुठी, माघ टिका बरामद किया गया है। नगदी रकम 12,000 रुपये को खाने पीने में खर्च करना बताया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक शिशुपाल चंद्रवंशी हमराह आरक्षक राकेश अन्ना, दीपक सिंह, महिला आरक्षक तोषी गोश्वामी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।