एक्सीडेंट कर आरक्षक की जान लेने वाला आरोपी तीन साल बाद पकड़ा गया

भिलाई भट्‌ठी थाना पुलिस ने की कार्रवाई

एक्सीडेंट कर आरक्षक की जान लेने वाला आरोपी तीन साल बाद पकड़ा गया

भिलाई। भट्‌ठी थाना पुलिस ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एक्सीडेंट कर आरक्षक की जान लेने वाले आरोपी को तीन साल बाद महासमुंद से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। 

थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि दिनांक 06/10/2021 के रात्रि 11:00 बजे एसबीआई चौक सेक्टर 1 के सामने सेंट्रल एवेन्यू रोड सेक्टर 3 भिलाई में आरक्षक 1440 राधेश्याम सिंन्हा के मोटर साइकिल स्प्लेंडर क्रमांक CG 07 AB 2862 को आरोपी मोटर साइकिल बुलेट क्रमांक CG 04 MP 7439 के चालक द्वारा मुर्गा चौक तरफ से अपने वाहन को तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए आरक्षक राधेश्याम सिंन्हा के मोटरसाइकिल को ठोकर मार कर दुर्घटनाग्रस्त कर दिया था। गंभीर चोट के कारण राधेश्याम सिंन्हा की मृत्यु हो गई थी। इस संबंध में थाना भिलाई भट्टी में मर्ग क्रमांक 46/2021 धारा 174 दप्रस कायम कर शव का पंचनामा कार्यवाही उपरांत अपराध से संबंधित होने पर आरोपी वाहन चालक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 180/2021 धारा 304(A)भादवि कायम कर विवेचना किया गया।

प्रकरण में मृतक के वाहन एवं आरोपी वाहन को घटना स्थल से जप्त किया गया गवाह का कथन लेखबद्ध किया गया। आरोपी बुलेट वाहन क्रमांक CG 04 MP 7439 का चालक जो घटना दिनांक से फरार था जो लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था आरोपी वाहन चालक की जिला महासमुंद में निवासरत होने की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा जिला महासमुंद संभावित स्थानों में जाकर पता तलाश कर काफी सूझबूझ एवं मशक्कत उपरांत आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर प्रकरण में आवश्यक वैधानिक किया गया है। उक्त कार्रवाई में थाना भिलाई भट्टी के निरीक्षक राजेश साहू, प्र.आर. किशोर पॉल, आरक्षक  जी.जगमोहन एवं ACCU के आरक्षक अनूप शर्मा, जुगनू सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही।

 नाम आरोपी - मोगी श्रीनू पिता स्व. मोगी संध्या राव उम्र 30 वर्ष पता - 9-104, सूर्या नगर, SBI बैंक के पीछे, पपैयाराजूपलंम पेण्डुरथी जिला विशाखापट्टनम राज्य आंध्र प्रदेश