भिलाई में GST अफसर के बेटे ने बिट कॉइन के नाम पर की 36.15 लाख रुपए की ठगी, पुलिस ने केबल ऑपरेटर बनकर नागपुर में दबोचा

भिलाई में GST अफसर के बेटे ने बिट कॉइन के नाम पर की 36.15 लाख रुपए की ठगी, पुलिस ने केबल ऑपरेटर बनकर नागपुर में दबोचा

भिलाई। स्मृतिनगर चौकी पुलिस ने बिट कॉइन के नाम पर 36,15,212 रुपए की ठगी करने वाले आरोपी जीएसटी अफसर के बेटे को नागपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को केबल ऑपरेटर बनकर आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वा रा आरोपी के कब्जे से घटना में उपयोग किये मोबाइल को जब्त की गई है। बता दें कि आरोपी का पिता विनोद कोहड़ सेंट्रल जीएसटी डिपार्टमेंट में स्टेटिक्स डिपार्टमेंट में सुप्रींटेंडेंट हैं। वो इससे पहले भोपाल, रायपुर, भिलाई, राजनांदगांव, दुर्ग, जगदलपुर, भांटापारा, बिलासपुर में इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ थे। प्रमोशन पाकर सुप्रींटेंडेंट बनने के बाद कुछ समय रायपुर फिर उसके बाद से नागपुर, कस्टम में गए। अभी नागपुर में पदस्थ हैं।

जानकारी के अनुसार प्रार्थीया वैष्णवी नायर निवासी प्लाट बी- 1122, सड़क 13 स्मृति नगर निवासी ने दिनांक 24.09.2024 को पुलिस को लिखित शिकायत की थी। इसमें बताई थी कि वर्ष 2016 में आरोपी तन्मय विनोद कोहड़ के साथ दुर्ग के बी.टेक काॅलेज में पढाई के दौरान जान पहचान हुई थी। वर्ष 2019 में आरोपी तन्मय विनोद कोहड़ ने अपने नौकरी के संबंध में बात किया तो प्रार्थीया के द्वारा नौकरी अभी नहीं मिल रही है, मिलने पर बताऊगी बोली। कुछ समय बाद तन्मय विनोद कोहड़ के द्वारा प्रार्थीया से बिट कॉइन में रकम निवेश करने पर अच्छा रिटर्न होने की बात बोलकर वर्ष 2020 से 2022 तक विभिन्न दिनांक को अपने मोबाईल नम्बर 9893387652 के पेटीएम खाता क्रमांक 919893387652 में कुल 36,15,212 रू जमा कराकर धोखाधड़ी किया गया है तत्संबंध में थाना सुपेला चौकी स्मृति नगर में अपराध क्रमांक 1022/2024 धारा 420 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया है।

आरोपी की पता तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु प्राप्त दिशा निर्देश के परिपालन में आरोपी के मोबाइल नम्बर का तकनीकी जानकारी प्राप्त की गई। मुखबीर से सूचना मिली की आरोपी तन्मय विनोद कोहड़ नागपुर में अपने घर में बाहर से ताला बंद कर दिया और उसी घर के अन्दर छुपकर निवास कर रहा है। सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारीयों से दीगर राज्य जाने की अनुमति प्राप्त कर थाना बेलतरोड़ी जिला नागपुर (महाराष्ट्र) जाकर नागपुर पुलिस से समन्वय स्थापित किया गया। जहॉ पर जानकारी हुई कि आरोपी तन्मय विनोद कोहड़ घर में छिपा हुआ है। तब पुलिस द्वारा मौके पर केबल आपरेटर बन कर आरोपी तन्मय विनोद कोहड़ के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी तन्मय विनोद कोहड़ पिता विनोद कोहड़ उम्र 28 साल साकिन न्यु वसुंधरा सोसयटी बेलतोरडी नागपुर थाना बेलतरोड़ी जिला नागपुर गिरफ्तार कर न्याययि रिमांड पर लिया गया है। प्रकरण में विवेचना जारी है। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक गुरूविन्दर सिंह संधु चौकी प्रभारी स्मृति नगर , प्र आर मोह. अहफाज खान, अनुप साहू  आरक्षक आकाश चौहान, कमल नारायण, अनिकेत चन्द्राकर, तिलेश्वर राठौर की सराहनीय योगदान रहा ।