प्रलोभन देकर बनाया शारीरिक संबंध, फिर मुकर गया शादी करने से, दो युवक गिरफ्तार

प्रलोभन देकर बनाया शारीरिक संबंध, फिर मुकर गया शादी करने से, दो युवक गिरफ्तार
आरोपी सुनील ठाकुर और मोहम्मद असपाक

भिलाई। दुर्ग जिले में दो युवकाें ने शादी का प्रलोभन देकर पहले शारीरिक संबंध बनाना फिर शादी करने से इंकार कर दिया। गिरफ्तार दो युवकाें में से एक मोहननगर थाना क्षेत्र और एक भिलाई नगर थाना क्षेत्र का मामला है।

जानकारी के अनुसार पीड़िता ने भिलाई नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि सुनील ठाकुर के द्वारा उसे शादी का प्रलोभन देकर दिनांक 19.10.2020 से दिनांक 15.07.2024 तक अपने घर में रखकर लगातार शारीरिक संबंध बनाया उसके बाद आरोपी माह जुलाई में पीड़िता के पिता के साथ  मारपीट  कर पीड़िता के साथ शादी करने से इंकार कर दिया था और फरार हो गया था। रिपोर्ट पीड़िता के द्वारा करने पर थाना भिलाई नगर मे आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रं. 506/2024 धारा 64 (1), 69 बीएनएस  पंजीबद्ध किया गया और अपराध कायमी के 24 घंटे के भीतर प्रकरण के आरोपी सुनील ठाकुर पिता राजु ठाकुर उम्र 26 साल निवासी सेक्टर 06 भिलाई को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है |

वहीं दूसरे मामलें में मोहन नगर थाना दुर्ग में पीड़िता  ने शिकायत की थी कि मोहम्मद असपाक के द्वारा उसे शादी का प्रलोभन देकर दिनांक सन 2019 से माह अक्टूबर 2024 तक अलग अलग स्थानों पर ले जाकर लगातार शारीरिक संबंध बनाया उसके बाद आरोपी मोहम्मद असपाक के द्वारा  पीड़िता के साथ शादी करने से इंकार कर दिया था और कही फरार हो गया था जिसकी रिपोर्ट पीड़िता के द्वारा करने पर थाना भिलाई नगर मे आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रं. 503/2024 धारा 64 (1), 69 बीएनएस  पंजीबद्ध किया गया और अपराध कायमी के बाद त्वरित कार्यवाही करते हुए  प्रकरण के आरोपी मोहम्मद असपाक पिता मोहम्मद अकरम उम्र 25 साल सा चटाई क्वाटर कैंप 02 छावनी भिलाई को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।