पकड़ा गया मोबाइल छिनकर भागने वाला

पकड़ा गया मोबाइल छिनकर भागने वाला

भिलाई। मोबाइल छिनकर भागने वाले आरोपी को सुपेला थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसमें एक नाबालिग भी इसमें शामिल था। आरोपी के खिलाफ धारा 304(2), 3(5) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई।

सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि दिनांक 24.10.2024 को प्रार्थी वासुदेव वर्मा निवासी केम्प 01 वृन्दा नगर ने थाना सुपेला उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी सुबह अपने काम के लिये जा रहा था। भिलाई नर्सिग होम कांट्रेक्टर कालोनी के पास दो लड़के बाइक में आये और मोबाईल को झपट कर ले गये। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। सुपेला पुलिस द्वारा उक्त मोबाईल का इर्एमआई नंबर के आधार पर सायबर सेल की सहायता से लोकेशन सर्च कराया गया जो संदेही का प्राप्त हुआ। तत्काल सुपेला पुलिस द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को पकडा गया। आरोपी से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकारते हुए अपने नाबालिक साथी के साथ मिलकर प्रार्थी का मोबाईल को छिन्तई करना बताते हुए छिन्तई किये मोबाईल कीमती 5000 रूपये को बरामद कराया। आरोपी को दिनांक 11.12.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया। आरोपी के विरूद्ध पूर्व मे भी चोरी के कई मामले दर्ज है।


  •