डिप्टी सीएम के काफिले में घुसी नीली बत्ती लगी प्राइवेट कार, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
भिलाई। डिप्टी सीम के काफिले में एक निजी वाहन में नीली बत्ती लगाकर घुसने वाले आरोपी को उतई थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ धारा 281, 125 बीएनएस एवं मोटरयान अधिनियम की धारा 108, 177, 184 के तहत कार्रवाई की गई।
जानकारी के अनसुार दिनांक 10.12.2024 को उप मुख्यमंत्री अरूण साव के दुर्ग प्रवास के दौरान थाना उतई क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सेलूद के एक नीली बत्ती लगी इनोवा वाहन क्रमांक सीजी 07 सीजे 9968 का चालक अपने वाहन इनोवा उप मुख्यमंत्री अरूण साव के काफिले में पायलट वाहन के सामने उपेक्षापूर्ण उतावलेपन एवं खतरनाक तरीके से चलाते लाकर घुसा दिया और साथ चलने लगा। जिसे सुरक्षा की दृष्टि से पकड़कर पुछताछ करने पर अपना नाम दया सिंह राजपूत तालपुरी भिलाई का रहने वाला बताया एवं प्रायवेट वाहन में नीली बत्ती लगाने के संबंध में पुछताछ करने पर संतोषजनक उत्तर नही दे पाया।
उक्त वाहन चालक द्वारा अपने प्रायवेट वाहन इनोवा के उपर गैरकानूनी तरीके से नीली बत्ती लगाकर उपेक्षापूर्ण उतावलेपन एवं खतरनाक तरीके से वाहन चलाकर व्हीआईपी काफिले की गाड़ियों के बीच में अपना वाहन घुसाने की कोशिश किया जिससे मानव जीवन संकटापन्न होने से आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध थाना उतई में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान प्रकरण के आरोपी वाहन क्रमांक सीजी 07 सीजे 9968 के चालक दया सिंह राजपूत उर्फ दयानंद पिता राम अवतार सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी तालपुरी पारिजात 113 जे रिसाली थाना नेवई जिला दुर्ग को दिनांक 11.12.2024 को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई।