VIDEO राहुल और प्रियंका गांधी की तस्वीरों वाली खाद्य किटें चुनाव आयोग के उड़न दस्ते ने किया जब्त

केरल: वायनाड लोकसभा उपचुनाव से पहले, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी की तस्वीरों वाली खाद्य किटें चुनाव आयोग के उड़न दस्ते और पुलिस ने वायनाड जिले के थिरुनेली से जब्त कीं। किट कांग्रेस नेता के घर के पास एक मिल में रखी हुई थी। यह मिल एक कांग्रेस नेता की बताई जा रही है। विपक्षी नेता इस खाद्य किट के मिलने पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा रहे हैं।  इस बीच इस घटना को लेकर कांग्रेस की ओर से भी बयान सामने आया है। केरल कांग्रेस ने कहा है कि यह किट वायनाड भूस्खलन पीड़ितों को वितरित की जानी थी, लेकिन चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण इसे दरकिनार कर दिया गया।