भव्य विशाल शस्त्र पूजन शोभायात्रा 20 अक्टूबर को
छत्तीसगढ़ बजरंग दल का आयोजन
भिलाई। छत्तीसगढ़ बजरंग दल जिला दुर्ग द्वारा कैम्प प्रखंड के शिव संतोषी मंदिर में 15 अक्टूबर बैठक आयोजित की गई। बैठक में 20 अक्टूबर को आयोजित शस्त्र पूजन और विशाल शोभायात्रा को लेकर चर्चा की गई।
विभाग संयोजक रवि निगम ने बताया कि शस्त्र पूजन प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी छ.ग. बजरंग दल द्वारा झांकी अखाड़ा और शास्त्रों से सुसज्जित "भव्य विशाल शस्त्र पूजन शोभायात्रा" के रूप मे कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जिला एवं कैम्प प्रखंड के पदाधिकारी व सैकड़ो की संख्या मे कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में कार्यक्रम रूप रेखा पर चर्चा की गई। विशाल शोभायात्रा व शस्त्र पूजन 20 अक्टूबर 2024 रविवार को दोपहर 2 बजे सुपेला घड़ी चौक हनुमान मंदिर में एकत्रीकरण की जाएगी। तत्पश्चात गदाचौक में एकत्रित होकर शत्र पूजन के बाद शोभा यात्रा नकाली जाएगी।
बैठक पश्चात कैम्प प्रखंड में संगठन के विस्तार हेतु कई दायित्वों में परिवर्तन एवं मुख्य घोषणाएं की गई, जिसमें आतिश गौर को कैम्प प्रखंड अध्यक्ष , विशाल पांडे कैंप प्रखंड संयोजक, आकाश सेन को कैंप प्रखंड सह संयोजक का दायित्व दिया गया। बैठक में विभाग संयोजक रवि निगम, मातृशक्ति ज्योति शर्मा, विशाल ताम्रकार, जिला उपाध्यक्ष कमल साव, प्रफुल्ल पटेल, पंडित जनार्दन पाण्डेय, विशाल ताम्रकार कैंप प्रखंड अध्यक्ष आतिश गौर, प्रखंड संयोजक विशाल पाण्डेय, प्रखंड सहसंयोजक आकाश सेन, सुपेला प्रखंड अध्यक्ष कौशल यादव, करण प्रसाद, रोहित, करण सिंह, यश ओम, मोहित सिंह, मोहित कुशवाहा, तरुण, सागर साहू, बबलू , साहिल शर्मा, आयुष, अमित यादव, पवन कुमार, रितेश यादव, सूरज, लकी पांडे, मयंक, आयुष मोरिया, सतपाल, लाल यादव, माने, निखिल शर्मा आदि मौजूद हुए।