महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने सेक्टर-6 कालीबाड़ी ने उपलब्ध कराया मंच
लोगों ने मंगला काली हाट पहुंचकर जमकर की खरीदारी
भिलाई। सेक्टर-6 कालीबाड़ी द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से प्लटफार्म उपलब्ध कराने मंगला काली हाट लगाया गया है। इसमें महिलाओं द्वारा कपड़े सहित विभिन्न आइटमों का स्टाल लगाया गया है। लोगों ने स्टाल में पहुंचकर जमकर खरीदारी की।
दुर्ग भिलाई का सबसे पुराना भिलाई नगर सेक्टर 6 काली बाड़ी के प्रांगण में रविवार को 1 अक्टूबर से शुरू होने वाली बंगाली श्री श्री दुर्गा पूजा पंडाल एवं सांस्कृतिक मंच के अलावा महिलाओं का स्टाल का भूमि पूजन पंडित मानस मिश्र के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ वरिष्ठ सदस्य संजय सेन के हाथों से नारियल फोड़कर किया गया। यहां 1962 से बंगाली शारदीय दुर्गापूजा का आयोजन श्रद्धा भाव से किया जाता है और बंगाली समाज के अलावा लाखों श्रद्धालु माता का दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं । कोरोना काल के बाद इस वर्ष दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन होने से सदस्यों और स्थानीय लोगों में उत्साह देखते ही बन रही है। भूमि पूजन के इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप राय , छत्तीसगढ़ बंगाली मित्र समाज के प्रदेशाध्यक्ष सुमन शील , अजय मिश्र , अजय सिन्हा , राजा बनर्जी , तपन मजूमदार , सहित अनेकों सदस्य मौजूद थे ।