भारतीय महिला क्रिकेट टीम की झूलन गोस्वामी की एक और बड़ी उपलब्धि

200 वनडे मैच खेलने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर बन गई

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की झूलन गोस्वामी की एक और बड़ी उपलब्धि

नईदिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने न्यूजीलैंड में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में उतरते ही वह 200 वनडे मैच खेलने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर बन गई हैं. इस मैच से पहले तक केवल भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने ही 200 से ज्यादा वनडे मैच खेले थे. वह 229 वनडे मैचों के साथ इस लिस्ट में टॉप पर हैं.
 
इससे पहले झूलन ने इस वर्ल्ड कप के पिछले मुकाबले में वनडे क्रिकेट में अपने 250 विकेट पूरे किए थे. वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाली पहली महिला गेंदबाज हैं. कोई भी महिला गेंदबाज उनके रिकॉर्ड के आसपास तक नहीं है. अब तक विश्व की किसी भी महिला गेंदबाज ने 200 विकेट भी नहीं लिए हैं.