फीफा विश्व कप में आज दिखेगा रोनाल्डो और नेमार का जलवा
दोहा (एजेंसी)। फीफा विश्व कप 2022 का आज पांचवां दिन है। आज भी चार टीमें एक्शन में होंगे। दिन का पहला मुकाबला स्विट्जरलैंड और कैमरून के बीच होगा। इसके बाद उरुग्वे की टीम दक्षिण कोरिया के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद दो बड़ी टीमों के मैच होंगे। दिन के तीसरे मुकाबले में रोनाल्डो की कप्तानी वाली पुतर्गाल का सामना घाना से होगा। वहीं, आखिरी मुकाबले में नेमार की ब्राजील के सामने सबिर्या की टीम होगी।
1. स्विट्जरलैंड बनाम कैमरून
अल-जैनब स्टेडियम
दोपहर 3:30 बजे
2. उरुग्वे बनाम दक्षिण कोरिया
एजुकेशन सिटी स्टेडियम
शाम 6:30 बजे
3. पुतर्गाल बनाम घाना
स्टेडियम 974
रात 9:30 बजे
4. ब्राजील बनाम सर्बिया
लुसैल स्टेडियम
रात 12:30 बजे