सड़क निर्माणी एजेंसी की लापरवाही से कुम्हारी में गई पति-पत्नी की जान
निर्माणाधीन ओवरब्रिज के ठेकेदार पर अपराध दर्ज
कुम्हारी के निर्माणाधीन ब्रिज पर दो दुर्घटना में दो की मौत, दो गंभीर
कार चालक हुआ गम्भीर रूप से घायल
भिलाई। लगातार चार वर्षों से निर्माण किये जा रहे नेशनल हाईवे क्रमांक 53 पर कल देर रात दो गंभीर सड़क दुघर्टना हो गई जिसमें पति, पत्नी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई एवं अन्य कार चालक व एक बच्चा गम्भीर रूप से घायल हो गये। इस मामले में पुलिस ने निर्माणाधीन ओवरब्रिज के ठेकेदार पर आईपीसी 304 के तहत मामला दर्ज किया है।
थाना कुम्हारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात चंगोराभाठा रायपुर निवासी आजूराम देवांगन पत्नी प्रतिमा देवांगन एवं 12 वर्षीय बेटी अन्नू देवांगन को लेकर अपने मोपेड पावर एक्सल क्र. सीजी 04 एनएच 5125 में सवार होकर ग्राम जंजगिरी कुम्हारी में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। वापस जाते वक्त उसे कुम्हारी में बन रहे अधूरे पुलिया नहीं देख पाने के कारण वे सीधे पुल से जा भिड़े। जिससे पति और पत्नी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई 12 वर्षीय बेटी गम्भीर रूप से घायल हो गई। वहीं दूसरी घटना में अवन्ति बिहार कालोनी रायपुर निवासी नवीन प्रीतवानी उम्र लगभग 25 वर्ष भी भिलाई से शादी समारोह से अपने कार क्रमांक सीजी 04 एनएच 8449 से लौट रहे थे। अचानक निर्माणाधीन सड़क पर अधूरे बने पुल से टकरा गये जिससे वे भी गंभीर रूप से घायल हो गए।उक्त घटना रात्रि लगभग 12 बजे की बतायी जा रही है।
उक्त दोनों घटनाओं में पति पत्नी की मौत हो गई,वहीं दूसरी घटना में आर्थिक एवं शारीरिक क्षति हुई है। लेकिन प्रश्न यह है इस तरह सड़क दुघर्टना में लोगों की असमय मौत हो रही है, इसका जिम्मेदार कौन है? सड़क निर्माण कम्पनी अधूरे सड़क का निर्माण कर गायब हो गये हैं।
अर्धनिर्मित फ्लाईओवर का नहीं था कोई सूचना और न ही लगे थे कोई बैरियर
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव से मिली जानकारी के अनुसार कोई भी बैरियर, डायवर्सन और फ्लाईओवर अनिर्मित होने के स्पष्ट निर्देश के अभाव में मोटर साइकिल चालक भटक गए और अर्धनिर्मित फ्लाईओवर पर पहुंच गया। आगे सड़क नहीं होने का अंदाजा नहीं होने से बाइक फ्लाईओवर से नीचे गिर गया। इससे पति-पत्नी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं 12 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी घटना के कुछ ही देर बाद दूसरे तरफ टूटे डिवाइडर से एक और कार अर्धनिर्मित फ्लाईओवर के तरफ तेज गति से घुसी। फ्लाईओवर में गड्ढे के पास कोई भी स्टॉपर नहीं था। इस कारण भ्रम में तेज गति से कार उसी स्थान पर गिरी। कार का एयरबैग खुलने से चालक सुरक्षित है, लेकिन कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश
कुम्हारी फ्लाईओवर पर हादसे के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा है कि गंभीर हादसा है और इस हादसे के जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। सीएम ने अपने आफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि कुम्हारी में निर्माणाधीन ओवर ब्रिज से एक मोटरसाइकिल गिरने से दम्पत्ति की मृत्यु की घटना बेहद दुखद है। जिला प्रशासन को दुर्घटना में घायल बच्ची को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। जिम्मेदारों के विरुद्ध तत्काल दंडात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति एवं उनके परिवारजनों को संबल दे। जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्माणाधीन ओवरब्रिज में बेरिकेडिंग सहित सुरक्षा के सभी उपाय सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं ताकि भविष्य में ऐसा हादसा न हो।
कॉन्ट्रेक्टर पर लिया जाएगा एक्शन-सोनी
अभिजीत सोनी जेई व नोडल अधिकारी, एनएचएआई रायपुर डिवीजन ने कहा कि ठेका कंपनी रॉयल इंफ्रा की बड़ी लापरवाही है। इस मामले में कॉन्ट्रेक्टर के खिलाफ नियमानुसार कारर्वाई की जाएगी। फिलहाल हादसे के कारण की जांच की जा रही है। काम के दौरान स्टार्टिंग प्वाइंट पर बेरीकेडिंग क्यों नहीं की गई इसकी भी जांच की जाएगी।