नाले में बहा कोबरा कमांडो का अब तक नहीं मिला सुराग
रायपुर। कोबरा 210 बटालियन का एक जवान आज सुकमा-बीजापुर सीमा क्षेत्र में भारी बारिश के कारण उफनती नाले में बह गया। मिली जानकारी के मुताबिक, रात भर से जिले में हो रही बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर है। जवान सिलगेर इलाके में गश्त पर निकले थे, इसके बाद पहाड़ी नाला पार करते वक़्त ये हादसा हुआ। ये सुबह 7 बजे का बताया जा रहा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची टीम और ग्रामीण लापता जवान की तलाश में जुटे हुए हैं। लेकिन अब तक जवान का कोई सुराग नहीं मिला। मामले की जानकारी डीआईजी सीआरपीएफ कोमल सिंह ने दी है।
पुलिस के मुताबिक नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर गुरुवार को सुकमा जिले के मोकुर कैम्प से कोबरा 210 ई कंपनी की टीम सिलगेर बेदरे की तरफ अभियान के लिए निकली थी। शुक्रवार को वापसी के दौरान सुबह 8 बजे के करीब सिलगेर के वेंटावागु नाला पार कर रहे जवानों में से एक आरक्षक जवान सूरज आर. पिता रवीन्द्रन (27) निवासी सोवनाद जिला कोल्लम केरल नाला पार करते उसमें बह गया। जवान सूरज की लगातार पतासाजी की जा रही है।