सीआरपीएफ के 84 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए गृह मंत्री अमित शाह

सीआरपीएफ के 84 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए गृह मंत्री अमित शाह

रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उग्रवाद प्रभावित जगदलपुर में सीआरपीएफ के 84वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में भाग लिया। अमित शाह 24 मार्च की शाम बीएसएफ के विमान से जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे। जहां भाजपा के कार्यकार्ताओं ने उनका स्वागत किया था। इस मौके पर स्थानीय प्रशासन की टीम भी मौजूद थी। अमित शाह जगदलपुर एयरपोर्ट से सीधे चॉपर के माध्यम से करनपुर कैंप पहुंचे। उन्होंने यहां कोबरा 201/ 204 बटालियन के कैंप में रात गुजारी। अफसरों की बैठक ली। जवानों से भी उन्होंने मुलाकात की। जगदलपुर एयरपोर्ट से लेकर करनपुर सीआरपीएफ हेड क्वार्टर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। सुरक्षा में 4 हजार से अधिक जवान तैनात हैं। सीआरपीएफ के अधिकारियों के साथ रायपुर और बस्तर पुलिस भी सुरक्षा की कमान संभाली है।
अमित शाह ने शहीद सीआरपीएफ जवानों की पत्नियों को वीरता पुरस्कार से किया सम्मानित 
बस्तर में आज सीआरपीएफ अपना 84वां स्थापना दिवस मना रही है। करनपुर कैंप में कोबरा के 201/204 बटालियन के परेड ग्राउंड में कार्यक्रम हुआ। नार्थ सेक्टर, मणिपुर, नागालैंड सेक्टर, कोबरा सेक्टर, साउथ सेक्टर, वेस्ट बंगाल सेक्टर,छत्तीसगढ़ सेक्टर के जवानों ने परेड की। इस बीच गृहमंत्री ने परेड की सलामी ली। अमित शाह द्वारा शहीद जवानों की पत्नियों वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।