छुई खदान धंसने से अब तक 7 मजदूरों की हुई मौत, जारी है रेस्क्यू
जगदलपुर। मालगांव में छुई खदान धंसने से 7 मजदूरों की मौत की खबर सामने आई है. घटना जगदलपुर से 10 किलोमीटर दूर मालगांव की है. जानकारी के मुताबिक, मालगांव में एक छुई खदान है. यहां पर कई ग्रामीण काम करते हैं. काम के दौरान अचानक खदान धंस गई. इस घटना कि जानकारी जैसे ही जगदलपुर पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू जारी किया गया. कई घायलों को निकालकर अस्पताल भेजा गया है. बता दें कि इस हादसे में 7 मजदूरों की मौत हो गई है। मृतकों में छह महिला और एक पुरूष शामिल है। वहीं तीन लापता है, जिनकी तलाश की जा रही है। दो घायलों को अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। जानकारी के मुताबिक, घटना जगदलपुर से 11 किलोमीटर दूर मालगांव की है। रोज की तरह आज भी मालगांव के मुरुम खदान में काम चालू था। एस दौरान अचानक मुरुम खदान धंस गई। घटना के दौरान महिला सहित पुरुष बड़ी संख्या में काम कर रहे थे। इस घटना कि जानकारी जैसे ही प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू कर दिया। कई घायलों को निकालकर अस्पताल भेजा गया है। वहीं कुछ और लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें एनडीआरएफ की टीम की मदद से निकालने का काम जारी है। फिलहाल रेस्क्यू जारी है।