फैक्ट्री का ताला तोड़ 96 हजार रुपए के कांसा का लोटा चुराने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। कीमती लोटा चुराने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक प्रार्थी लव अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनके लवकुश एग्रो - इंडस्ट्रीज फैक्ट्री रावांभाठा से किसी अज्ञात चोर द्वारा फैक्ट्री के पीछे का ताला को तोड़कर फैक्ट्री में रखे 01 किलो ग्राम साईज के 200 नग एवं आधा किलो ग्राम साईज के 160 नग कांसा के लोटा कुल 360 नग किमती 96000 रू को चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर अपराध कमांक 1020 / 22 धारा 457,380,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था. उमनि/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय रायपुर द्वारा सभी चोरी के प्रकरणों में गम्भीरता पूर्वक विवेचना कर आरोपीयो की गिरफ़्तारी व माल की बरामदगी संबंध में निर्देश दिया गया है जिस पर श्रीमान अति पुलिस अधीक्षक शहर व क्राइम व नगरपुलिस अधीक्षक उरला के मार्गदर्शन में खमतराई टीम द्वारा विचेचना की जा रही है विवेचना दौरान लगाये गये मुखबीर से सूचना कि मिला कि रावांभाठा के परदेशी पटेल व ओमप्रकाश देवार फैक्ट्री एरिया रावांभाठा में रात्रि में चोरी किये है कि सूचना पर दोनो आरोपियो का पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर प्रार्थी के फैक्ट्री मे चोरी करना बताये चोरी किये कुल 360 नग कांसा के लोटा किमली 96000रू को 06 बोरी में रख कर गहरा नाला के पानी में डुबाकर छिपाकर रखना बताये जिसे आरोपियो के निशानदेही पर गहरे नाले पानी से उक्त माल को मशक्क़त कर निकालकर बरामद की गई तथा आरोपियो द्वारा दिनांक 21.11.22 को गंगानगर भनपुरी निवासी राजू वर्मा के मकान में घुसकर चोरी करना बताये प्रार्थी राजू वर्मा पिता जोहन वर्मा साकिन गंगानगर भनपुरी के रिपोर्ट पर पूर्व में अपराध के 1000 / 22 धारा 380 भादवि पंजीबद्ध है। चोरी गये मशरूका में से आरोपी परदेशी पटेल व ओमप्रकाश देवार के कब्जे से 1100रू बरामद कर दोनो प्रकरणो में दिनांक 02.11.22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजी गई। नाम गिरफ्तार आरोपी- 01. परदेशी पटेल पिता मुकेश पटेल उम्र 22 वर्ष साकिन आरटीओ कार्यालय के पीछे डेरापारा खमतराई रायपुर 02 ओमप्रकाश देवार पि महिपाल देवार उम्र 22 वर्ष साकिन आरटीओ कार्यालय के पीछे डेरापारा खमतराई रायपुर।