फरार आकांक्षा पांडे ने रायपुर कोर्ट में किया सरेंडर
रायपुर। पोस्ट ऑफिस घोटाले की फरार आरोपिया आकांक्षा पांडे ने रायपुर कोर्ट में सरेंडर किया है. करोड़ों का घोटाला कर पिछले 15 महीनों से फरार थी. आरोपिया की लोअर कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी है. अब घोटालेबाज पुलिस के गिरफ्त में है. दरअसल, आकांक्षा पांडे ने सुप्रीम कोर्ट में बेल एप्लिकेशन खारिज होने के बाद रायपुर कोर्ट में सरेंडर किया है. राजधानी समेत प्रदेश के 100 से अधिक लोगों के 20 करोड़ रुपयों से ज्यादा की ठगी कर फरार हुई थी. रायपुर के सरस्वती नगर थाना में पति भूपेंद्र पांडे, पत्नी आकांक्षा पांडे समेत उसके एजेंट प्रीतम सिंह ठाकुर के खिलाफ FIR हुई थी. फरारी के दौरान आरोपी भूपेंद्र पांडे ने ट्रेन के सामने कूदकर कीखुदकुशी थी. सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का मामला है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम देवचरण पटेल ने बताया कि बहुचर्चित पोस्ट ऑफिस घोटाले कि फरार आरोपियों आकांक्षा पांडे ने जिला कोर्ट में सरेंडर किया है. उनकी जमानत याचिका खारिज हो चुकी है. सरस्वती नगर पुलिस टीम ने आरोपियों को कोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है. फरार आरोपियों की तलाश लंबे समय से की जा रही थी.