जिला स्तर पर निकली सरकारी नौकरी, 6 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन
छत्तीसगढ़। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में महात्मा गाँधी नरेगा योजना के अंतर्गत समन्वयक, समन्वयक तकनिकी, कंप्यूटर प्रोग्रामर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सहायक ग्रेड – 02, सहायक ग्रेड -03, भृत्य के पदों पर भर्तियां की जा रही है। इसके लिए विभाग द्वारा नवीनतम नोटिफिकेशन जारी किया गया है और इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जो भी उम्मीदवार छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, और इन पदों पर आवेदन करने को इच्छुक है, वे समस्त शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया का भली–भांति अध्ययन कर निर्धारित तिथि 06 सितम्बर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन कैसे करें ● इन पदों के लिए आवेदक को आफलाइन आवेदन करना होगा। ● निर्धारित प्रारूप में भरे हुए आवेदन पत्र समस्त वांछित दस्तावेजों के स्व प्रमाणित छायाप्रति के साथ निर्धारित तिथि तक कार्यालयीन समय (5:30 बजे) तक पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय के पते पर मिल जाना चाहिए। ● विलंब से प्राप्त या अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा। ● आवेदन करने की अंतिम तिथि 06 सितम्बर 2022 है। निर्धारित तिथि से पहले समस्त दस्तावेजों के साथ आवेदन करना सुनिश्चित करें। ● भर्ती की विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाइट https://gaurela-pendra-marwahi.cg.gov.in पर अवलोकन किया जा सकता है।