अधिक दाम में खाद बचने पर तीन दुकानें सील
बिलाईगढ़। जिले में कलेक्टर के निर्देश पर कृषि विभाग की टीम खाद दुकानों में लगातार छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। इसके तहत आज शुक्रवार को विकासखंड बिलाईगढ़ अंतर्गत भटगांव नगर के तीन खाद दुकान को सील किया गया है। भटगांव क्षेत्र से खाद को अधिक रेट में बेचने की शिकायत मिली। जिसके बाद टीम ने इलाके में दबिश देकर छापेमारी कारवाई की है।
खाद बेचने के बाद नहीं देते है बिल भटगांव के स्थानीय कृषकों से पूछताछ करने में पता चला कि, मेसर्स प्रमोद कृषि केंद्र भटगांव का निरीक्षण किया गया तो निरीक्षण में विक्रेता अधिक दर पर खाद बेचने के साथ-साथ कृषकों को बिल भी नहीं देते है। वहीं प्रकार मेसर्स राहुल हार्डवेयर,भटगांव और मेसर्स पुष्पराज केशरवानी के दुकान में निरीक्षण के दौरान निर्धारित प्रपत्र में बिल बुक (फॉर्म एम) संधारित किया जाना नहीं पाया गया। जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों विक्रय केंद्रों को सील कर तीन दिवस के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जवाब प्राप्त होने के पश्चात आगे की कार्रवाई की जाएगी।