मालिक से विश्वासघात, 1.90 लाख रुपए पर करने वाला कर्मचारी ने गिरफ्तार

मालिक से विश्वासघात, 1.90 लाख रुपए पर करने वाला कर्मचारी ने गिरफ्तार

जगदलपुर। घर संसार दुकान संचालक के मोबाइल फोन से पैसे ट्रांजैक्शन कर आहरण करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने 1 लाख 90 हजार रुपए का आहरण किया था. जगदलपुर एएसपी निवेदिता पाल ने बताया कि साल 2019 में जगदलपुर शहर के रिहायशी इलाके में घर संसार सेल की दुकान में मालिक ने विश्वास पूर्वक ग्राहकों की सुविधा और पैसे की लेनदेन के लिए ऑनलाइन पेमेंट करने पेटीएम इंस्टॉल कर मोबाइल फोन इरफान अंसारी को दिया था. जिसके बाद इरफान अंसारी ने अपने परिजनों के खाते में पैसा ट्रांसफर कर 1 लाख 90 हजार का आहरण कर लिया. धोखाधड़ी की शिकायत दुकान के मालिक ने बस्तर पुलिस से की थी. शिकायत के बाद बस्तर पुलिस फरार आरोपी की पतासाजी में जुटी थी. लगातार बस्तर पुलिस फरार आरोपी के परिवारों के साथ ही आरोपी के मोबाइल नेटवर्क पर नजर बनाए रखी हुई थी. इसी दौरान बस्तर पुलिस को फरार आरोपी की मौजूदगी विशाखापट्टनम में मिली. जानकारी मिलते ही विशेष टीम को विशाखापट्टनम के लिए रवाना किया गया. जहां टीम ने आरोपी को घेराबंदी कर धर दबोचा.