सुरंग का इस्तेमाल कर भिलाई इस्पात संयंत्र में चोरी करने वाले तीन नाबालिग सहित 10 आरोपी गिरफ्तार

सीआईएसएफ के टाइट सिक्यूरिटी के बावजूद चोरी की घटनाओं के देते थे आंजम

सुरंग का इस्तेमाल कर भिलाई इस्पात संयंत्र में चोरी करने वाले तीन नाबालिग सहित 10 आरोपी गिरफ्तार

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में चोरी के मामला का खुलासा पुलिस ने किया है। एन्टी क्राइम एवं सायबर यूनिट दुर्ग व थाना भिलाई भट्टी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 3 नाबालिग सहित 10 आरोपियों को पकडऩे में सफलता पाई है। पत्रकार वार्ता में बताया गया कि किसी प्रकार चोरों द्वारा तेल्हा नाला के पास बने सुरंग का इस्तमाल करते हुए सीआईएसएफ के नाक के नीचे से चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था। 
पुलिस अधीक्षक शुलभ कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रार्थी आशीष कुमार असाटी निवासी सेक्टर 04 भिलाई ने थाना भिलाई भट्टी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 5 स्टार कंस्ट्रक्शन कंपनी भिलाई में सुपरवाईजर का काम करता है। भिलाई इस्पात संयंत्र के अंदर यूनिवर्सल रेल मील में सिविल कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है। जहां ढलाई हेतु 200 की संख्या में सेंट्रिंग प्लेट निर्माण स्थल पर रखा गया था, जिसमें से 39 नग लोहे की सेंट्रिंग प्लेट कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। शिकायत पर थाना भिलाई भट्टी में धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवचेना में लिया गया।
भिलाई इस्पात संयंत्र में घटित उक्त चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा द्वारा माल-मुलजिम की शीघ्र पतासाजी कर माल बरामदगी एवं आरोपियों की गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश दिए गए थे। इसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय धु्रव, नगर पुलिस अधीक्षक (भिलाई नगर) निखिल राखेचा, उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में एवं एण्टी क्राईम सायबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा, थाना प्रभारी भिलाई भट्टी निरीक्षक विपिन रंगारी के नेतृत्व में ए.सी.सी.यू एवं थाना की एक संयुक्त टीम गठित कर कार्रवाई के लिए लगाया गया था।
पुलिस को विशेष सूत्रों से पता चला कि खुर्सीपार निवासी सागर गुप्ता और शेख शब्बीर नाम के लड़के अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कही से सेंट्रिंग प्लेट चोरी किये है। आधे प्लेट को कबाड़ी के पास बेचे है और आधे प्लेट को अपने पास रखे है। सूचना पर उक्त दोनों व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ की गई। विस्तृत पूछताछ पर इनके द्वारा 02-03/08/2023 की दरम्यानी रात को अपने अन्य साथी तुषार वर्मा, सुमित दास, उदय पाण्डेय, मो.राहीन, हिमांषु प्रसाद, अभय बघेल व 03 अन्य नाबालिग साथियों के साथ मिलकर तेलहा नाला के अंदर से होते हुये भिलाई इस्पात संयंत्र के अंदर प्रवेश करना एवं यूनिवर्सल रेल मील के पास रखे सेंट्रिंग प्लेट के ढेर में से 39 नग लोहे की सेंट्रिंग प्लेट को नाले के रास्ते से ही बाहर निकाल कर चोरी करना बताया। आधा सेंट्रिंग प्लेट को अपने साथी टाटा एस के चालक जाफर अली के वाहन क्रमंाक- सीजी 07 बीएक्स 0856 में भरकर कबाड़ी धनेश राय को बेच दिया। शेष सेंट्रिंग प्लेट अपने पास छीपाकर रखना बताया जिससे इनके अन्य साथियों एवं विधि के विरूद्ध संघर्षरत् 03 बालक सहित कबाड़ी धनेश राय, टाटा एस चालक जाफर अली को पकड़ा गया। कबाड़ी एवं आरोपियों के कब्जे से पृथक-पृथक 39 नग लोहे का सेंट्रिंग प्लेट तथा घटना में प्रयुक्त वाहन टाटा एस क्रमंाक- सीजी 07 बीएक्स 0856 जुमला कीमती तकरीबन 2.5 लाख जब्त किया गया। अग्रिम कार्रवाई थाना भिलाई भट्टी से की जा रही है। इस कार्रवाई में एण्टी क्राइम सायबर यूनिट से सउनि शमित मिश्रा, प्रधान आरक्षक सत्येन्द्र मंढरिया, आरक्षक अरविंद मिश्रा, नितिन सिंह, भावेष पटेल, गुणित निर्मलकर, विक्रान्त कुमार एवं थाना भिलाई भट्टी से उनि बी.आर.मरकाम, आरक्षक जगमोहन, कौषल सिन्हा, मनीष कुमार की उल्लेखनीय भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपीगण 
सागर गुप्ता पिता स्व.संजय गुप्ता उम्र 21 वर्ष निवासी एचएससीएल कॉलोनी खुर्सीपार, शेख शब्बीर पिता शेख सलीम उम्र 19 वर्ष सा.राजेन्द्र प्रसाद नगर खुर्सीपार गेट के पास खुर्सीपार। तुषार वर्मा पिता जितेन्द्र वर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी शहीद वीरनारायण सिंह नगर खुर्सीपार, सुमित दास मानिकपुरी पिता जुगेश दास उम्र 22 वर्ष निवासी तेलहा नाला के पास शहीद वीरनारायण सिंह नगर खुर्सीपार, उदय पाण्डेय पिता दिनेष पाण्डेय उम्र 19 वर्ष निवासी बालक नाथ मंदिर के पास जोन 02 खुर्सीपार, मो.राहिन पिता मो.सगीर उम्र 19 वर्ष निवासी 3-ई सड़क 33 जोन 02 खुर्सीपार, हिमांशु प्रसाद वर्मा पिता उमाशंकर वर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी 4-बी सड़क 36 जोन 02 खुर्सीपार, अभय कुमार बघेल पिता षिव कुमार बघेल उम्र 19 वर्ष निवासी राजेन्द्र प्रसाद नगर खुर्सीपार गेट के पास खुर्सीपार, धनेश राय पिता स्व.गुलाई राय उम्र 48 वर्ष निवासी 56/बी सड़क 16 सेक्टर 02 भिलाई, जाफर अली पिता असगर अली उम्र 33 वर्ष निवासी चटाई मोहल्ला केम्प 02 भिलाई सहित तीन नाबालिग शामिल हैं।