दो देशी कट्टा, जिंदा कारतूस, गांजा समेत दो युवकों को जीआरपी ने किया गिरफ्तार
भिलाई। दुर्ग जिले में नशे के सौदागरों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके बाद भी नशे का कारोबार फल फूल रहा है। चरोदा जीआरपी ने दो युवकों को देशी कट्टा और गांजा के साथ पकड़ा है। आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक् एक्ट और 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार एंटी क्राइम की टीम के साथ मिलकर सूचना मिलने पर एच केबिन बीएवाई चरोदा के पास से बलांगीर उड़िसा निवासी प्रशांत नंदा और संतोष क्षत्रिय को पकड़ा गया। उनके पास से पास रखे दो बैग भी बरामद किया है। जिसमें 4 किलो 60 ग्राम गांजा बरामद किया है। इसकी कीमत 40 हजार रुपए आंकी गई है। इसके अलावा दो देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस भी जीआरपी ने आरोपियों से जब्त किया है। कार्रवाई में जीआरपी विभागीय निरीक्षक दया कुर्रे, चौकी प्रभारी महेंद्र प्रसाद, आरक्षक मन्नू प्रजापति, लक्षण गाइन जीआरपी एंटी क्राइम से विष्णु सुमन, प्रकाश सोनी, भगवान दास पुरेना शामिल थे।