बड़ी खबर: अंडर ब्रिज बनाने सुपेला रेलवे क्रॉसिंग फाटक आज से बंद
भिलाई। सुपेला रेल्वे क्रासिंग पर अण्डर ब्रिज बनाये जाने यहां के क्रासिंग को आज 16 अगस्त से बंद कर दिया गया है। कुछ लोगों द्वारा विगत दो दिन पूर्व आम जनता को भ्रामक जानकारी दी गई थी कि 16 अगस्त से सुपेला रेलवे क्रासिंग बंद नहीं होगा। सही और परफेक्ट समाचारों के लिए पढ़ते रहिए ‘‘क्राइम डॉन’’ ।
मिली जानकारी के अनुसार सुपेला रेलवे क्रासिंग पर अंडर ब्रिज निर्माण किया जाना है। इसके लिए गत दिनों गुरजीत सिंह, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) एवं निर्माण ऐजेंसी के द्वारा संयुक्त रूप से मौका मुआयना किया गया थ। जिस पर राज्य शासन द्वारा दिनांक 16 अगस्त 2022 के प्रात: 07.00 बजे से क्रासिंग के दोनों ओर बेरिकेटिंग कर रेल्वे क्रासिंग को हमेशा के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया था। 16 अगस्त से क्रासिंग को बंद कर दिया गया है और अब शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। साथ ही निर्माण ऐजेंसी को बेरिकेटिंग स्थल पर उचित प्रकाश व्यवस्था एवं सूचनात्मक संकेत बोर्ड लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। यातायात पुलिस दुर्ग ने सभी वाहन चालको से असुविधा से बचने के लिए 16 अगस्त से सेक्टर की ओर जाने-आने के लिए चंद्रामौर्या अण्डर ब्रिज, प्रिदर्शनीय अण्डर ब्रिज, पावर हाउस अण्डर ब्रिज-ओवर ब्रिज तथा नेहरू नगर अण्डर ब्रिज-ओवर ब्रिज मार्ग का प्रयोग करने की अपील की गई है। सुपेला रेलवे क्रासिंग को बंद करने के साथ ही यहां यातायात विभाग के जवानों को तैनात कर दिया गया है। उनके द्वारा वाहन चालकों को सुपेला रेलवे क्रासिंग बंद होने की जानकारी दी जा रही है। साथ ही वाहन चालकों को दूसरे मार्गों का उपयोग करने की जानकारी भी दी जा रही है। जिससे आम जनता को परेशानी का सामना न करना पड़े।