कॉपी-किताब पाकर बच्चों के चेहरे पर आई मुस्कान

प्रजा सेवा समिति ने मदद को बढ़ाया हाथ

कॉपी-किताब पाकर बच्चों के चेहरे पर आई मुस्कान

भिलाई। कोरोना महामारी फिर लॉक डॉउन और नौकरी नौकरी से हाथ धोने के कारण आज भी कई लोगों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई लोग ऐसे होते हैं जो चाहकर भी दूसरों को अपनी परेशानी बताने में हिचकिचाते हैं। ऐसे परेशानी अगर आपके आसपास भी कहीं नजर आता है तो, उनके सहयोग के लिए हाथ बढ़ाएं। अगर नहीं हो पा रहा तो क्राइम डॉन को जरूर सूचित करें ताकि ऐसे परिवारों को शीघ्र सहयोग पहुंचाया जा सके।
घासीदास नगर भिलाई में रहने वाले संगीता के दो बच्चे केजी-1 और कक्षा तीसरी में अध्ययनरत हैं।  आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वे अपने बच्चों के लिए कापी-किताब आदि नहीं खरीद पा रहे थे। इसकी जानकारी प्रजा सेवा समिति को होने पर समिति के पदाधिकारियों द्वारा उनके निवास पहुंचकर बच्चों के लिए कापी-किताब व स्टेशनरी सामान भेंट किया गया। इससे परिवार सहित बच्चों के चेहरे पर मुस्कान झलक उठी।