पुलिस अधिकारी ने नेक काम से जीता सबका दिल, 3 वर्षीय बालक का उठाया लालन-पालन का जिम्मा

पुलिस अधिकारी ने नेक काम से जीता सबका दिल, 3 वर्षीय बालक का उठाया लालन-पालन का जिम्मा

 

कोलकाता(एएचटी न्यूज)। पश्चीम बंगाल में एक पुलिस अधिकारी का मानवीय रूप देखने को मिला है। अपने कार्य से पुलिस अधिकारी ने सबका दिल जीत लिया है। हम बात कर रहे हैं हावड़ा सांतरागाछी थाने में पदस्थ पुलिस अधिकारी मृणाल सिन्हा की। उन्होंने अपनी शादी की सालगिरह के मौके पर एक तीन वर्षीय बच्चे की पालन पार्षद व पड़ाई लिखई में आने वाले खर्च का जिम्मा उठाया है। 
जानकारी के अनुसार श्रीमती रिंकी दास, पति परितोष और उनके तीन वर्षीय बालक दृप्त खुशहाल जीवन बीता रहे थे। एक दिन अचानक इस परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। परितोष दास एक निजी कंपनी में कार्य करता था। अपनी बहन के घर जाने के लिए निकले थे। उसके बाद घर वापस नहीं लौटे। कुछ दिन बाद रेलवे पुलिस से सूचना मिलती है कि परितोष दास की दुर्घटना में मौत हो चुकी है। पति के मौत के बाद महिला अपने 3 वर्षीय बालक की परवरिश व पढ़ाई लिखाई को लेकर काफी चिंतित थी। ऐसे समय में हावड़ा सांतरागाछी थाने में पदस्थ पुलिस अधिकारी मृणाल सिन्हा देवदूत बनकर सामने आए। 
श्री सिन्हा को सूचना मिलते उन्होंने बच्चे की पूरी जानकारी ली। शादी की सालगिरह के मौके पर अपनी पत्नी  श्रीमती झुमा सिन्हा की मौजूदगी में उन्होंने तीन वर्षीय बालक दृप्त की परवरिश सहित पढ़ाई लिखाई की जिम्मेदारी ली। श्री सिन्हा के द्वारा ली गई इस अनुकरणीय पहल की चारों ओर चर्चा में है तथा  लोगों ने सराहना की है।