दुर्ग ब्रेकिंग: अभी-अभी बजरंग दल के दो गुट आपस में भिड़े, कट्टा जब्त

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला में 4 जुलाई को बजरंग दल के दो गुटों में आपस में भिड़ंत हो गई। पुलिस ने एक कट्टा भी जब्त किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई है। मामला अंजोरा चौकी क्षेत्र का है।  बजरंग दल के राकेश लोचन तिवारी पर वसूली का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने राकेश तिवारी को चौकी के अंदर बिठाया है।
मिली जानकारी के अनुसार रतन यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता राकेश लोचन तिवारी की शिकायत करने अंजोरा चौकी जा रहे थे। इसी दौरान बजरंग के राकेश लोचन तिवारी भी अपने दल बल के साथ पहुंचे हुए थे। इसी दौरान दो गुटों में भिड़ंत हो गई। देखते ही देखते मामले ने तूल पकड़ लिया और आपस में विवाद होने लगा। कुछ पत्थरबाजी भी हुई। गाली गलौज की गई। 
पुलगांव थाना प्रभारी प्रदीप सॉरी ने बताया कि रवि निगम नामक युवक ने रिवाल्वर निकालकर दूसरे गुट के ऊपर चलाने की कोशिश की। उन्होंने रवि निगम से रिवाल्वर छीना और जब्ती बनाई है। बजरंग दल के राकेश तिवारी पर वसूली का आरोप लगा पुलिस ने राकेश तिवारी को चौकी के अंदर बैठाया मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रही। पुलिस की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ।।

मामले को रफा दफा करने 40 हजार रुपए लेने का आरोप
मिली जानकारी के अनुसार मामला करीब डेढ़ साल पुराना है। बताया जाता है कि डेढ़ साल पहले राकेश लोचन तिवारी ने अंजोरा चौकी परिसर के सामने एक गुनचुप व्यापारी को 40000 रुपए लेकर मामले को रफा-दफा करवाने के नाम से लूटा है। इसका ज्ञापन देने रतन यादव का गुट पहुंचा हुआ था। वहीं राकेश लोचन तिवारी भी अपने दल बल के साथ पहुंचे थे।