टीएमसी नेता की हत्या, दो गुटों में बमबारी से फैला तनाव

टीएमसी नेता की हत्या,  दो गुटों में बमबारी से फैला तनाव

मुर्शिदाबाद (एजेंसी)। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के पापड़दा गांव में कथित रूप से सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कुछ कार्यकर्ताओं ने एक ग्राम पंचायत नेता के घर पर बम फेंका। यह घटना टीएमसी ग्राम पंचायत नेता के एक रिश्तेदार की हत्या के जवाब में सामने आई। रविवार  शाम से ही दो गुटों ने एक-दूसरे पर देसी बम फेंके हैं। घटना के बाद से इलाके में पश्चिम बंगाल पुलिस की भारी तैनाती की गई।
जानकारी के अनुसार, 50 वर्षीय टीएमसी नेता आमिर अली की मौत के पीछे क्या वजह थी और कौन था इसका पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। उनके निधन के बाद बम विस्फोट से इलाके में तनाव और भड़क गया है। रविवार 28 मई की शाम को मुर्शिदाबाद जिले के पापड़दा गांव में दो गुटों ने एक-दूसरे पर देसी बमों से हमला किया। इसके बाद इलाके में तनाव फैल गया। जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती हुई। पुलिस के अनुसार, फिलहाल पुलिस ने इलाके को नियंत्रण में ले रखा है।