हिंसा करने वालों की संपत्ति जब्त कर होगी नीलामी, पीड़ितों में बंटेगी रकम-ममता बनर्जी
कोलकाता (एजेंसी)। बंगाल के हुगली में रामनवमी के मौके पर हुई हिंसा को लेकर सीएम ममता बनर्जी के तेवर अब सख्त दिख रहे हैं। ममता बनर्जी का कहना है कि हिंसक घटनाओं के लिए जिम्मेदार लोगों की संपत्ति को जब्त किया जाएगा और कानून के मुताबिक उसकी नीलामी होगी। हिंसा करने वालों की नीलाम संपत्ति से मिली रकम से पीड़ितों की मदद की जाएगी। ममता बनर्जी का बयान हुगली में सोमवार को फिर से हिंसा छिड़ जाने के बाद सामने आया है। हुगली में अब भी इंटरनेट बंद है और बड़े पैमाने पर पुलिस एवं रैपिड ऐक्शन फोर्स की तैनाती की गई है।
हुगली के अलावा हावड़ा में भी बीते सप्ताह हिंसक घटनाएं हुई थीं। ममता बनर्जी ने इन घटनाओं के लिए भाजपा को जिम्मेदार भी बताया है। उन्होंने कहा कि आखिर ऐसी घटनाएं एक या दो दिन में ही क्यों नहीं खत्म हो जातीं और 5 दिन तक चलती हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी घटनाओं को जानबूझकर अल्पसंख्यकों को मोहल्ले या उनके आसपास ही अंजाम दिया जाता है। उन्होंने कहा कि मुझे शक है कि 6 अप्रैल तक यह हिंसा जारी रह सकती है। शायद भाजपा के स्थापना दिवस को लेकर ही यह प्लानिंग की गई है।