बंगाल उपचुनाव में केंद्रीय बलों की 133 कंपनियां होगी तैनात

रामपुरहाट की हिंसा के बाद से पूरे बंगाल की राजनीति गर्म

बंगाल उपचुनाव में केंद्रीय बलों की 133 कंपनियां होगी तैनात

कोलकाता। बंगाल में आसनसोल की लोकसभा सीट और बालीगंज विधानसभा की सीट के लिए आगामी 12 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव में केंद्रीय निर्वाचन  आयोग की ओर से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं। इन दो सीटों के उपचुनाव 133 कंपनी केंद्रीय बलों की निगरानी में होगी। मतदान से पहले ही केंद्रीय बल की दोनों ही क्षेत्रों में तैनाती हो जाएगी। मतदान केंद्रों पर सीआरपीएफ, बीएसएफ और सीआइएसएफ के जवानों को तैनात किया जाएगा। आगामी माह प्रथम सप्ताह में ही केंद्रीय बल की तैनाती शुरू हो जाएगी।

इस बार आसनसोल से तृणमूल कांग्रेस ने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा को उतारा है तो भाजपा ने स्थानीय विधायक और मशहूर फैशन डिजाइनर अग्निमित्रा पाल को उम्मीदवार बनाया है, जबकि बालीगंज से तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा से गए पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं भाजपा केया घोष और माकपा ने सायरा शाह हलीम को प्रत्याशी बनाया है।

आयोग सूत्रों के अनुसार पिछले विधानसभा चुनाव में जिस तरह से हर बूथ पर केंद्रीय बल को तैनात किया गया था उसी तरह से इस बार भी होगा। शांतिपूर्ण, निर्बाध और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए आयोग की ओर से हर संभव उपाय किए जा रहे हैं। इस समय जिस तरह से रामपुरहाट की हिंसा के बाद से पूरे बंगाल की राजनीति गर्म है। ऐसे में मतदान से पहल, के दौरान और बाद में किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है।