बीएसएफ ने कुख्यात तस्कर को रंगे हाथों दबोचा

बीएसएफ ने  कुख्यात तस्कर को रंगे हाथों दबोचा

कोलकाता। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर अंतर्गत नदिया जिले में तैनात 08वीं वाहिनी की सीमा चौकी रामनगर के जवानों ने पुख्ता खबर के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक कुख्यात तस्कर को रंगे हाथों पकड़ा है। अधिकारियों ने बताया कि उसके कब्जे से दो मवेशियों और 49 बोतल प्रतिबंधित फेंसेडिल कफ सिरप जब्त किया गया।

एक बयान में बताया गया कि शनिवार सुबह करीब 4:40 बजे जवानों ने उसे उस वक्त दबोचा जब वह मवेशियों व फेंसेडिल की बांग्लादेश में तस्करी की फिराक में था। गिरफ्तार तस्कर का नाम जसीम मंडल (30) है। वह नदिया जिले के सीमावर्ती गांव रामनगर का ही रहने वाला है। अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ में जसीम मंडल ने खुलासा किया कि मई 2021 में वह याबा और फेंसेडिल की तस्करी के दौरान बीएसएफ द्वारा पकड़ा गया था और अदालत से जमानत पर रिहा होकर आया तथा फिर से तस्करी के काम के शामिल हो गया। जसीम ने आगे बताया कि वह अपने साथी हैदर, गांव- छोटी चुपड़िया के साथ दो मवेशियों और 49 बोतल फेंसेडिल लेकर आया था और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बांग्लादेश के रहने वाले राधे मंडल, सहीन मंडल और कबीर को सौंपने जा रहा था। सने बताया कि वह काफी लंबे समय से सीमा पार अपराधों में लिप्त है और उमरपुर गांव के रहने वाले कोडार दफादर व हैदर के साथ मिलकर काम करता है। साथ ही बांग्लादेश की ओर से उनके सहयोगी जहांगीर और सुभाष मंडल है।गिरफ्तार किए गए तस्कर को जब्त किए गए सामान के साथ बीएसएफ ने आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए पुलिस थाना हंसखली को सौंप दिया हैं।