पं. प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले का कथा सुनने भिलाई में जुटेंगे सैकड़ों श्रद्धालु, 25 अप्रैल से 1 मई तक सुनाएंगे कथा

पत्रकारवार्ता में दी गई तैयारियों की जानकारी

पं. प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले का कथा सुनने भिलाई में जुटेंगे सैकड़ों श्रद्धालु, 25 अप्रैल से 1 मई तक सुनाएंगे कथा

भिलाई। अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (सीहोर वाले) का आगमन भिलाई की पावन धरा पर होने जा रहा है। जीवन आनंद फाउण्डेशन एवं श्रीराम जन्मोत्सव समिति के संयुक्त तत्वावधान यह कार्यक्रम 25 अप्रैल से 1 मई तक भिलाई के जयंती स्टेडियम के पास स्थित मैदन में श्री शिव महापुराण कथा आयोजित है। पंडित प्रदीप मिश्रा एकांतेश्वर महादेव की कथा सुनाएंगे।
आयोजन समिति के विनोद सिंह एवं मनीष पाण्डेय ने पत्रकारवार्ता जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में करीब 10 हजार श्रद्धालुओं की आने की संभावना है। इसके देखते हुए सारी तैयारियां लगभग पूर्णता की ओर है। कार्यक्रम स्थल पर चार गेट बनाए गए है। चारों गेट पर एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा की दृष्टि से 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे है जिसकी मॉनिटरिंग पुलिस द्वारा की जाएगी। साथ ही आयोजन में शामिल होने वाले लोगों को कोराना गाइड लाइन का भी पालन करना होगा। आयोजन में रोजाना लाखों की संख्या में सम्मिलित होने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण सहित पार्किंग, पेयजल व अन्य व्यवस्थाओं के लिए हजारों स्वयंसेवक अपनी निरंतर सेवाएं देंगे।
कार्यक्रम का शुभारंभ 23 अप्रैल को संध्या 5 बजे, गणेश मंदिर सेक्टर 05 से आयोजित होने वाली कलश यात्रा से किया जाएगा जिसमें हजारों की संख्या में मातृशक्ति सम्मिलित होगी। आयोजन समिति ने इस कलश यात्रा में बड़ी संख्या में सम्मिलित होने वाली मातृशक्तियों से यात्रा में उपयुक्त होने वाली कलश एवं पूजन सामग्री के साथ पीली अथवा लाल साड़ी धारण करने अनुरोध किया है। सिख समाज, सोनी समाज, जायसवाल समाज सहित अन्य समाजों ने आयोजन में श्रद्धालुओं को प्याउ के माध्यम से पेयजल की सेवा देने का निर्णय लिया है। साथ ही 2 हजार से अधिक स्वयंसेवका पूरे समय श्रद्धालुओं एवं अन्य व्यवस्थाओं में निरंतर अपनी सेवाएं देंगे। वहीं पार्किंग स्थल से आयोजन स्थल तक पहुंचाने के लिए ई-रिक्शा की भी व्यवस्था रहेगी। 

पार्किंग के लिए निश्चित किये गये स्थान
आयोजन समिति ने बताया कि इस वृहद आयोजन के लिए क्षेत्र के 7 स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था बनाई गई है। जिसमें सेक्टर -6 ए मार्केट लाल मैदान, सेक्टर -6 कोतवाली थाना मैदान, सेक्टर-7 हायर सेकेण्डरी स्कूल मैदान, सेक्टर 2 मिलाई विद्यालय मैदान, सिविक सेंटर हेलीपैड मैदान एवं दिव्यांग क्रिकेट मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। पार्किंग के संबंध में जिला प्रशासन से लगातार संवाद किया जा रहा है और आवश्यक व्यवस्थाएं बनाई जा रही है। श्रद्धालुओं के लिए 100 बायो टायलेट की भी व्यवस्था रखी गई है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कथास्थल पर मेडिकल सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी। जिसमें जिला अस्पताल, श्री शंकराचार्य मेडिकल कालेज, स्पर्श हास्पिटल आदि द्वारा सेवाएं दी जाएगी।