मंदिर संचालक समिति ने की डोम शेड की मांग

मंदिर संचालक समिति ने की डोम शेड की मांग

भिलाई। वार्ड 38 पंडित रविशंकर शुक्ल मार्केट ऑटो टेंपो स्टैंड में निर्मित मनोकामनेश्वर शिव मंदिर के संचालक समिति ओम धर्म सेवा एवं जनकल्याण समिति के सदस्यों द्वारा मंदिर प्रांगण पर डोम शेड बनाए जाने की मांग शिवाजी नगर जोन 4 आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर की गई है। ज्ञापन में कहा गया कि पं रविशंकर शुक्ल मार्केट में स्थित प्राचीन शिव मंदिर है जो कि हाईवे रोड के किनारे स्थित था। हाइवे 4 लाईन बनाते समय मंदिर स्थल को बदलते हुए प्रशासन ने मंदिर में विराजमान शिवलिंग को रविशंकर शुक्ल मार्केट ऑटो टेम्पो स्टैंड पर स्थापित किया। उसके उपरांत मंदिर का निर्माण किए जाने के बाद से साल 2000 से मंदिर का संचालित होने के साथ प्रति साल विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। मंदिर प्रांगण पर 15 फीट वाई 15 फीट का डोम शेड का निर्माण होने से श्रद्धालुओं को बरसात एवं धूप से राहत मिलेगा। इस मौके पर समिति के संयोजक सुमन शील, मोहन रेड्डी, उज्जवल सेन, नरेन्द्र मोहड़, विश्राम सिंह भुनेश्वर सिंह, अशोक सिंह, सुभाष मिश्रा, निरंजन सिंह, बड़का, दर्शन पाऊं, विनोद महार, वीरेंद्र यादव, तारकेश्वर यादव सहित अनेकों मौजूद थे।